scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस 14: कैप्टेंसी टास्क में पति-पत्नी के बीच ठनी, रुबीना-अभिनव में हुई तीखी बहस

रुबीना और अभिनव
  • 1/10

बिग बॉस 14 में गुरुवार के एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क दिया गया. इस टास्क में आखिर में जैस्मिन भसीन और कविता कौशिक रेस में बची हैं. दोनों बराबर से टक्कर दे रही हैं. लेकिन इस टास्क के दौरान कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के बीच मतभेद देखने को मिले.

रुबीना और अभिनव
  • 2/10

शो की सबसे क्यूट जोड़ी के बीच इस टास्क में ठनाठनी हो गई. दोनों के मत मिल नहीं रहे थे. दरअसल, ये सब तब शुरू हुआ जब रुबीना जैस्मिन से गेम प्लान डिस्कस कर रही होती हैं.

रुबीना
  • 3/10


वो जैस्मिन से कहती हैं कि एजाज और पवित्रा पुनिया जान कुमार को बचाएंगे अगर वो जीतते हैं तो. इसके कुछ समय बाद बाथरूम एरिया में अभिनव रुबीना को समझाते दिखे.
 

Advertisement
रुबीना और अभिनव
  • 4/10


वो रुबीना से कहते हैं कि क्यों वो सारी बातें और गेम प्लान जैस्मिन से शेयर करती हैं. अपने सारे कार्ड मत खोलो सभी के सामने. वो कहते हैं कि गेम केवल सही समय पर सही चीजें करने का नहीं है. गेम ये भी है जब जरूरत हो तो चुप रहो. क्योंकि सब आपका गेम प्लान भांप लेते हैं. 
 

रुबीना और अभिनव
  • 5/10


हालांकि, रुबीना अभिनव से सहमत नहीं दिखीं. वो अपनी बात रखती हैं. इस पर अभिनव कहते हैं ठीक है यार रुबी, तेरे को जो करना है कर और वहां से चले जाते हैं.

रुबीना और अभिनव
  • 6/10


रुबीना अभिनव को रोकने की कोशिश करती हैं. तो इस पर अभिनव कहते हैं जब तुम्हें कंसल्ट ही नहीं करना है तो छोड़ो अब हो गया है सब. मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है.

रुबीना
  • 7/10

अब शो का एक नया प्रोमो आया है. इस प्रोमो में रुबीना और अभिनव बात करते दिख रहे हैं. 
 

रुबीना
  • 8/10


प्रोमो में रुबीना अभिनव से पूछ रही हैं कि जैस्मिन और कविता में से आप किसे कैप्टन बनते देखना चाहते हैं. तो अभिनव बोलते हैं मैं तो बोल रहा हूं कि जैस्मिन बने. इस पर रुबीना बोलती हैं तो कविता को उठाओ वहां से.
 

रुबीना
  • 9/10


इस पर अभिनव कहते हैं मैं इसका पार्ट नहीं बनने वाला. तो रुबीना बोलती है तुम क्यों इतना बिफर रहे हो, हम यहां क्या जी हुुजूरी करने आए हैं. तो अभिनव बोलते हैं दंगा करना है करो.  
 

Advertisement
रुबीना और अभिनव
  • 10/10


इसके बाद रुबीना अभिनव के सामने हाथ जोड़कर निकल जाती हैं. प्रोमो शेयर करते हुए कलर्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा गया-कैप्टेंसी के इस टास्क में हुआ रुबीना और अभिनव के बीच मतभेद.
 

Advertisement
Advertisement