देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस में अब कई रिश्ते बनते और बिखतरे दिख रहे हैं. घर में कपल के तौर पर एंट्री लेने वाले रुबीना और अभिनव के बीच तकरार बढ़ती दिख रही है.
अब मेकर्स की तरफ से सोशल मीडिया पर एक नया प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में अभिनव किसी बात पर रुबीना से काफी नाराज नजर आ रहे हैं. वे कह रहे हैं कि इस मामले में रुबीना को सफाई देने की जरूरत नहीं है.
वहीं रुबीना भी अभिनव की बातों से सहमत नजर नहीं आ रही है. बीते कुछ एपिसोड्स से ये तनाव दोनों के रिश्तों में साफ महसूस किया जा सकता है. दोनों लगातार एक दूसरे की बातों को काट रहे हैं.
अब इस सब से एक्ट्रेस और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी खासा नाराज हो गई हैं. उनके मुताबिक अभिनव की वजह से रुबीना का गेम पूरी तरह बर्बाद हो गया है. वे अभिनव को दोषी मान रही हैं.
Oh goddddd.... let Rubina play her own game plssss.. i never thought i wud say this but abhinav u are spoiling her game big time 🙄 https://t.co/0BeiuLdZqt
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) November 26, 2020
ट्वीट में काम्या लिखती हैं- हे भगवान, प्लीज रुबीना को अपना गेम खेलने दो. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये बोलूंगी, लेकिन अभिनव इस सयम रुबीना का गेम खराब कर रहा है.
अब काम्या लगातार रुबीना के सपोर्ट में ट्वीट कर रही हैं. वे घर के हर दूसरे कंटेस्टेंट पर निशाना साध रही हैं, लेकिन रुबीना के साथ वे अपनी दोस्ती निभा रही हैं.
काम्या को तो ऐसा भी लगने लगा है कि अगर दोनों रुबीना और अभिनव अलग-अलग ये गेम खेलते, तो शायद ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर पाते. उनकी नजरों में अभिनव की वजह से रुबीना का गेम भी कमजोर हो रहा है.