बिग बॉस 14 अपने फिनाले की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. लगातार सीन भी पलट रहे हैं और कई तरह के सरप्राइज भी देखने को मिल रहे हैं. अब हाल ही में अभिनव शुक्ला का सफर भी खत्म हो गया.
कनेक्शन्स के एक फैसले ने फिनाले से ठीक पहले अभिनव का सफर खत्म कर दिया और रुबीना दिलैक को भी अपनी जर्नी का सबसे बड़ा झटका मिल गया. अभिनव का जाना रुबीना के लिए काफी इमोशनल मोमेंट रहा.
अब बिग बॉस से बाहर आने के बाद अभिनव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. एक्टर ने अपने तमाम फैन्स का शुक्रिया अदा किया है जिन्होंने उनका दिल खोलकर समर्थन किया.
वीडियो में अभिनव कह रहे हैं कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि हर कोई उन्हें इतना सपोर्ट कर रहा था. उनके मुताबिक घर के अंदर कुछ भी पता नहीं चल रहा था.
अभिनव ने उस वीडियो के जरिए रुबीना दिलैक के लिए एक वोट अपील भी की है. उन्होंने अपने फैन्स से कहा कि अब वे अपनी शेरनी को दिल खोलकर वोट करें और जिताएं.
सोशल मीडिया पर अभिनव की ये वो अपील और वीडियो वायरल है. तमाम फैन्स एक तरफ रुबीना को सपोर्ट करने का मन बना रहे हैं, वहीं उनकी नजरों में अभिनव का एविक्ट होना भी अनफेयर है.
गेम की बात करें तो अभी राहुल वैद्य,रुबीना, अली गोनी, निक्की तंबोली, राखी सावंत और देवोलीना ( एजाज की प्रॉक्सी) के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है.