बार्क रेटिंग में दूसरी बार बिग बॉस 14 ने निराश किया है. पहले हफ्ते की तरह दूसरे हफ्ते भी सलमान खान का ये शो टॉप-5 शोज की लिस्ट में जगह बनाने में फेल हुआ है. 41वें हफ्ते की रेटिंग में भी बिग बॉस ने खास कमाल नहीं दिखाया है.
इसमें दो राय नहीं है कि बिग बॉस 14 का पहला हफ्ता काफी निराशाजनक रहा था. यहां तक कि प्रीमियर एपिसोड ने भी खास धमाल नहीं मचाया था. लेकिन दूसरे हफ्ते में गेम ने रफ्तार पकड़ी थी. बावजूद इसके शो को टीआरपी में कोई फायदा नहीं मिला है.
इसका मतलब ये है कि बिग बॉस का दूसरा हफ्ता भी तमाम ट्विस्ट एंड टर्न्स के बावजूद दर्शकों का ध्यान अपनी ओर नहीं खींच पाया. ये बात मेकर्स के लिए चिंता का विषय है.
टॉप-5 में जो शोज अपनी जगह बनाए हुए हैं उनमें ज्यादातर सास बहू और ड्रामा शोज शामिल हैं. जैसे अनुपमां, कुंडली भाग्य, कुमकुम भाग्य, छोटी सरदारनी. दर्शकों को सास बहू शोज ज्यादा एंटरटेन कर रहे हैं.
बिग बॉस के तीसरे हफ्ते में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. जैसे सीनियर्स का शो से जाना, कैप्टेंसी टास्क होना, घरवालों का अपने फैसले खुद लेना, कहना गलत नहीं होगा कि तीसरे हफ्ते से बिग बॉस का असली गेम शुरू हुआ है.
तीसरे हफ्ते में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी सारी लड़ाईयां और विवाद हुए हैं. शो को लेकर सोशल मीडिया पर पहले के मुकाबले बज बढ़ा है. ऐसे में क्या पता इन सबका रिजल्ट शो को अगले हफ्ते की टीआरपी में देखने को मिले.
बिग बॉस 14 के पहले हफ्ते की टीआरपी पर बात करें तो, शो के ग्रैंड लॉन्च को पहले दिन 2.0 और दूसरे दिन 2.2 रेटिंग मिली थी. प्रीमियर एपिसोड की कुल एवरेज टीआरपी 2.1 रही. वहीं बीबी13 के ग्रैंड लॉन्च को टीआरपी 2.8 थी.