बिग बॉस के घर में रिश्तों को बनना-बिगड़ना काफी आम बात है. एक दूसरे पर शक करना और तंज भी कस देना भी कई सीजनों को देख अब आम लगने लगा है. लेकिन अब अली गोनी ने एजाज को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है कि बड़े बवाल के आसार दिख रहे हैं.
हाल ही में एक टास्क के तहत एजाज खान ने पूरी दुनिया को अपना सबसे बड़ा रहस्य बताया था. उन्होंने दावा किया था कि उन्हें बचपन में यौन शोषण का शिकार होना पड़ा था.
एजाज ने बताया था कि ये राज उन्होंने अपने पिता को भी नहीं बताया था. इस वजह से ही वे सभी से दूरी बनाए रखते हैं और किसी के छूने से उन्हें खासा तकलीफ होने लगती है.
अब उस टास्क में एजाज के राज को इतना तगड़ा माना गया कि उन्हें इम्यूनिटी स्टोन दे दिया. लेकिन अब उन्हीं के दोस्त अली गोनी ने एजाज की नियत पर सवाल उठा दिए हैं.
दोबारा घर में एंट्री ले चुके अली गोनी ने एजाज पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उनकी नजरों में एजाज खान ने जो ये राज बताया है, वो सब झूठ है. उन्होंने एजाज के सामने एक उदाहरण तक रख दिया है.
मेकर्स की तरफ से जारी किए गए वीडियो में अली कह रहे हैं कि जब अर्शी खान की घर में एंट्री हुई थी, उस समय एजाज ने उन्हें गले लगाया था. उस समय एजाज को किसी के टच से कोई दिक्कत नहीं थी.
वीडियो में अली लगातार इस मुद्दे पर एजाज को घेरने की कोशिश करते हैं. वे उन्हें झूठा बताने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. लेकिन अली के मुंह से ये सब सुन एजाज खासा हैरान रह गए हैं.