देश के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस की ये भी एक प्रथा रही है कि कई मौकों पर होस्ट सलमान खान को ही निशाने पर लिया जाता है. कभी उन्हें पक्षपात करने वाला बता देते हैं, तो कभी उनके गुस्से पर सवाल उठ जाते हैं.
इस सीजन भी कई मौकों पर ऐसा होता दिख गया है. अब एक्टर अली गोनी की बहन ने भी सलमान खान के जजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर सलमान पर तंज कसा है.
अली की बहन को इस बात की नाराजगी है कि सलमान ने जैस्मिन और अली को तो वीकेंड का वार पर काफी कुछ सुना दिया, लेकिन राखी को लगातार बचाते रहे.
ट्वीट में लिखा है- सलमान जी ने कहा था कि वे पूरा एपिसोड देखते हैं. जब राखी ऊटपटांग बोल रही थीं, तब शायद उनके टीवी कनेक्शन में दिकक्त होगी. वो पार्ट मिस हो गया होगा. आप मजबूत रहें अली और जैस्मिन.
Salman Khan ji said ki vo poora episode dekhte hai. Jab rakhi ne curse kiya, abuse kiya tab shayad unke tv connection mein problem aa gaya hoga. Vo part miss kar diya unhone. Stay strong #JasminBhasin #AlyGoni
— ilhamgoni (@IlhamGoni) January 2, 2021
अब सीधे सलमान खान पर ही सवाल खड़े कर देना अपने आप में कई दूसरे सवाल खड़े करता है. हाल ही में हुए वीकेंड का वार में सलमान के गुस्से की वजह से लोगों की राय बंट गई है.
एक तरफ कई लोगों की नजर में सलमान ने ठीक समय में हस्तक्षेप कर जैस्मिन को आईना दिखा दिया है, तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी नजरों में सलमान, राखी की तरफ ज्यादा ही नरम पड़ रहे हैं.
मालूम हो कि पिछले वीकेंड का वार पर सलमान खान ने जैस्मिन से लेकर रूबीना तक , हर उस कंटेस्टेंट की बैंड बजाई थी जिन्होंने राखी सावंत को घर में घेरने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा था कि सभी एक ग्रुप बन राखी पर हमला कर रहे हैं.