scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: एविक्ट होने के बाद फिर एंट्री मारेंगे अली गोनी, जैस्मिन के लिए खुशखबरी?

अली गोनी
  • 1/8

बिग बॉस सीजन में 14 में दर्शकों को बांधकर रखने का सिर्फ एक ही मंत्रा है- लगातार सीन पलटते रहें. कभी अचानक से फिनाले का ऐलान कर दें तो कभी कोई वाइल्ड कार्ड एंट्री का इंतजाम.
 

अली गोनी
  • 2/8

अब अपनी इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए फिर बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. बताया जा रहा है कि जिस अली गोनी को फिनाले से ठीक पहले बेघर होना पड़ा था, अब उनकी दोबारा एंट्री हो सकती है.

अली गोनी
  • 3/8

कहा जा रहा है कि अली गोनी को एक और मौका दिया जा सकता है. अब बिग बॉस के घर में उनके दोबारा आने के क्या मायने निकलते हैं, ये तो समय ही बताएगा, लेकिन ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
अली गोनी
  • 4/8

खबरी के मुताबिक क्योंकि अली गोनी ने बिग बॉस से बाहर होने के बाद कोई इंटरव्यू नहीं दिया है, ऐसे में उनका दोबारा शो के साथ जुड़ना संभव है. दावा किया जा रहा है वे फिर इस गेम का हिस्स बन सकते हैं.

अली गोनी
  • 5/8

मालूम हो कि कुछ ही एपिसोड्स पहले अली गोनी को शो से बाहर होना पड़ गया था. जब वे और जैस्मिन एक टास्क में हार गए थे, तब बिग बॉस की तरफ से कहा गया था कि उन दोनों में से किसी एक का सफर खत्म होने वाला है.

अली गोनी
  • 6/8

उस समय बिग बॉस ने ये बड़ा फैसला जैस्मिन और अली पर ही छोड़ दिया था. इस मुद्दे पर अली और जैस्मिन में काफी बहस हुई थी, जैस्मिन, अली को जाने से रोकना चाहती थीं.

अली गोनी
  • 7/8

लेकिन अली गोनी ने उस सयम जैस्मिन को मजबूत कंटेस्टेंट बताते हुए उस शो से बाहर होने का फैसला ले लिया. अली के उस फैसले ने जैस्मिन का दिल तोड़ दिया था.

अली गोनी
  • 8/8

ऐसे में अगर अब फिर अली गोनी की शो में वापसी हो जाती है तो ये जैस्मिन के लिए भी बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है. वहीं दूसरे कंटेस्टेंट्स के लिए ये बड़ी सिरदर्दी बन सकती है.
 

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement