बिग बॉस 14 का सफर शुरू हो चुका है. अब तक शो का पहला हफ्ता गुजरा है लेकिन शो को लेकर इस बार वो बज देखने को नहीं मिल रहा है जैसा कि पिछले सीजन्स में हुआ करता था. इस बार शो की टक्कर भी टीवी के पॉपुलर सीरियल्स से है. ऐसे में बिग बॉस के लिए टीआपी रेटिंग में नंबर 1 की जगह हासिल करना चैलेंजिंग हो सकता है. आइए जानें वो कौन से शोज हैं जिनका सामना बिग बॉस 14 से है.
सबसे पहले आते हैं अमिताभ बच्चन के रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) पर. केबीसी को लेकर दर्शकों में हर बार एक्साइटमेंट रहती है. इसे प्राइम टाइम का स्लॉट भी दिया गया है. शो को अब तक दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है पर टीआरपी में यह बिग बॉस को मात नहीं दे पाई है. लेकिन इस बार बिग बॉस को लेकर दर्शकों में जो निराशा दिख रही है, उससे लगता है केबीसी, बिग बॉस को टीआरपी में टक्कर दे सकती है.
द कपिल शर्मा शो दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है. कॉमेडी का यह डोज लोगों को हमेशा भाता रहा है. टीआरपी रेटिंग में भी कपिल शर्मा शो टॉप 5 में कई बार मौजूदगी दर्ज करा चुका है. आगे अब बिग बॉस 14 के साथ शो की टक्कर देखने लायक होगी. दोनों ही शोज, टीआरपी के नंबर 1 शोज में हमेशा बने रहने की होड़ में रहते हैं.
एकता कपूर के फिक्शनल शो नागिन 5 अपने पहले सीजन से ही लोगों के बीच बहुत पॉपुलर है. अभी भी नागिन सीरियल को दर्शक बड़े चाव से देखते हैं. टीआरपी के खेल में नागिन कई बार अपनी नंबर 1 की पोजिशन हासिल कर चुका है पर अब जब बिग बॉस आ चुका है तो ऐसे में टीआरपी के खेल में कौन जीतता है, यह अंदाजा लगाना मुश्किल है.
कलर्स के सीरियल छोटी सरदारनी इस वक्त काफी पॉपुलर है. शो टीआरपी रेटिंग में भी जगह बना चुकी है. अब जब बिग बॉस का खेल शुरू हो चुका है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि छोटी सरदारनी की लव स्टोरी दर्शकों को प्रभावित करेगी या फिर बिग बॉस 14 बाजी मार ले जाएगी.
डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर भी दर्शकों के गुड लिस्ट में शामिल है. चूंकि इस बार लॉकडाउन के कारण कई शोज की शूटिंग रुक गई थी, ऐसे में इंडियाज बेस्ट डांसर लोगों के मनोरंजन का अच्छा साधन बन गया था. शो में नोरा फतेही की एंट्री ने तड़का लगा दिया था. हालांकि अब शो में मलाइका अरोड़ा वापस आ चुकी हैं.
वैसे तो आईपीएल क्रिकेट लवर्स के लिए तगड़ा शो है पर इस बार लॉकडाउन में मनोरंजन का कोई और साधन नहीं होने के कारण आईपीएल नहीं देखने वाले लोग भी इसका लुत्फ उठा रहे हैं. लोगों में आईपीएल का बुखार चढ़ा हुआ है. वैसे तो इसकी टाइमिंग बिग बॉस से अलग है पर कई बार गेम देर रात तक चलती है. ऐसे में लोगों का झुकाव आईपीएल की ओर ही रहेगा या फिर बिग बॉस अपना कमाल दिखाने में कामयाब हो जाएगा, यह देखना मजेदार होगा.
बात करें बिग बॉस 14 की तो इस बार शो में भले ही सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान की एंट्री हुई है लेकिन शो के बाकी कंटेस्टेंट्स अभी तक बैकफुट पर ही खेलते नजर आ रहे हैं. शो में अभी तक कुछ खास देखने को नहीं मिला है. कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स को शो को एंटरटेनिंग बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी होगी या फिर टीआरपी की दौड़ में कंपटीशन से बाहर निकलना पड़ेगा.