टीवी की गोपी बहू रियल लाइफ में अपनी नई जिंदगी शुरू करने का प्लान बना रही हैं. एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं. बिग बॉस के घर में उन्होंने बताया भी था कि वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं.
खबरें थी कि एक्ट्रेस 2021 में शादी कर लेंगी, लेकिन अब एक्ट्रेस ने इन खबरों की सच्चाई बताई है. स्पॉटबॉय से बातचीत में देवोलीना ने कहा- 'मुझे नहीं पता कि ये शब्द किसने फैलाया कि 2021 में मैं शादी कर रही हूं. '
'हां, ये सच है कि मैं शादी के बारे में सोच रही हूं. हम 2022 में शादी कर सकते हैं. मुझे लगता है कि शादी किस्मत से होती है. शादी तभी होंगे जब भगवान ने डिसाइड किया होगा.'
देवोलीना भट्टाचार्जी किसके साथ रिलेशनशिप में हैं इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, देवोलीना ने इतना जरुर बताया है कि उनके मिस्टर राइट एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं.
देवोलीना ने कहा- 'वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से ताल्लुक नहीं रखते हैं. वो बहुत सिंपल पर्सन हैं, जिनकी जिंदगी में प्राथमिकताएं बहुत क्लियर हैं.'
देवोलीना की बात करें तो एक्ट्रेस को शो साथ निभाना साथिया से पहचान मिली थी. इस शो में वो गोपी बहू के किरदार में थीं. शो में उनका भोलापन लोगों के दिलों को छू गया था.
वहीं देवोलीना बिग बॉस 13 और 14 का हिस्सा रह चुकी हैं. देवोलीना को बिग बॉस 13 बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा था, क्योंकि उन्हें बैक इंजरी हो गई थी.