scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: विकास गुप्ता को रिप्लेस करने जा रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी? ऐसी है चर्चा

विकास
  • 1/8

बिग बॉस के घर में कब किसकी एंट्री हो जाए, ये पता लगाना काफी मुश्किल रहता है. गेस्ट हाउस नाम से मशहूर हो चुका सीजन 14 अब फिर अपनी प्रथा अनुसार एक नए सदस्य की एंट्री करवा सकता है
 

देवोलीना
  • 2/8

ऐसी खबरें चल पड़ी हैं कि बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने वालीं कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी अब बीबी 14 में भी नजर आने वाली हैं. वे शो में विकास गुप्ता को रिप्लेस कर सकती हैं.
 

देवोलीना
  • 3/8

मेकर्स की तरफ अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि देवोलीना ने घर में जाने का मन बना लिया है. वे विकास गुप्ता के लिए उस गेम का हिस्सा बन सकती हैं.

Advertisement
देवोलीना
  • 4/8

खबरों के मुताबिक अभी देवोलीना को किसी होटल में क्वारंटीन कर रखा है. नियमों के मुताबिक निगेटिव कोविड रिपोर्ट के बाद ही वे बिग बॉस के घर में एंट्री ले पाएंगी.

देवोलीना
  • 5/8

अगर ये खबर सच साबित होती है तो देवोलीना के लिए ये बड़ा मौका होगा ही, विकास को भी अपने के लिए एक मजबूत विकल्प मिल जाएगा. मालूम हो कि पिछले सीजन में देवोलीना भी काफी लोकप्रिय सदस्य रही थीं.
 

विकास
  • 6/8

लेकिन विकास की ही तरह उन्हें भी पिछले सीजन में बीच में भी क्विट करना पड़ गया था. मेडिकल ग्राउंड्स पर उन्हें शो को छोड़ने की अनुमति दे दी गई थी. अब इस सीजन में भी ऐसा ही होता दिख रहा है.
 

विकास
  • 7/8

एक तरफ विकास को तो खराब सेहत की वजह से ब्रेक दिया गया है, लेकिन उन्हें रिप्लेस करने के लिए देवोलीना को बुलाने की तैयारी चल रही है. अगर ऐसा हो जाता है तो देवोलीना भी विकास का एक पुराना कर्ज चुकता कर देंगी.

विकास
  • 8/8

दरअसल पिछले सीजन में बीमार पड़ीं देवोलीना को विकास ने ही रिप्लेस किया था. ऐसे में अब देवोलीना के पास भी वही मौका आ गया है. अब वे सीजन में एंट्री लेती हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.

Photo Credit- Vikas and Devoleena Instagram

Advertisement
Advertisement