टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने बिग बॉस के सीजन 13 में बहू से बेब तक का सफर तय किया था. उनका गेम भी शानदार रहा और उन्होंने सभी का दिल भी जीता. अब जब सीजन 14 शुरू हो चुका है तो देवोलीना फिर गेम में सक्रिय नजर आ रही हैं.
वे लगातार सोशल मीडिया पर ट्वीट कर तमाम कंटेस्टेंट और उनके गेम पर कमेंट कर रही हैं. कई मौकों पर तो वे सलमान खान पर भी तंज कसने का मौका नहीं छोड़ रही हैं.
अब देवोलीना ने अपनी दोस्त रश्मि देसाई का खुलकर समर्थन किया है. रश्मि हाल ही में विकास का समर्थन करने के लिए घर में गई थीं. वहां उन्होंने एक तरफ विकास की हिम्मत बढ़ाई तो वहीं दूसरी तरफ अली गोनी और जैस्मिन पर निशाना साधा था.
लेकिन उस समय रश्मि के जाने के बाद जैस्मिन ने मजाक बनाते हुए कहा था कि हमे निजी मुद्दों के बारे में वो ज्ञान दे रही हैं जिन्होंने पिछले सीजन में सिद्धार्थ के सामने सिर्फ निजी मुद्दे ही उठाए थे.
जैस्मिन के इसी बयान से देवोलीना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. आलम ये हो गया है कि वे तो जैस्मिन को सबसे बड़ा फेक बता रही हैं. वे कह रही हैं कि जैस्मिन सिर्फ नाटक के लिए रोती हैं.
ट्वीट में वे लिखती हैं- हमें भी वैसे ही हंसी आती है जब आप कपड़े धोने पर रोने का नाटक करती हैं, बैग खींचने पर बौखला जाती हैं, राखी की नाक पर मजाक बनाती हैं, आपको तो फेक भी नहीं कह सकती क्योंकि आप असल में भी ऐसी ही हैं.
Humein bhi waise hi hansi aati hai jab aap kapde dhone par rone ki natak karti thi,Bag khichne pe bokhlaa gayee thi,Raakhi k naak par majaak banaa rahi thi..countless..cant even call you fake..because this is actually the real side of you Miss #bhasin 😇 #BB14 @BiggBoss
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) January 9, 2021
देवोलीना यहीं नहीं रुकती हैं. उनकी नजरों में रश्मि ने पिछले सीजन में सिद्धार्थ पर सिर्फ तब हमला किया था जब उन्हें उकसाया गया. लिखा गया है- रश्मि को प्रवोक किया जाता था. जब रिएक्ट नहीं करती थी तब मीठी छूरी कहते थे, रिएक्ट कर देती तो कुछ और कहते. अच्छा हुआ मैं बाहर आ गई थी वरना एक-आद को तो थप्पड़ लगाकर आती.
Jaan bujh kar rash ko provoked karte the.And jab react nahi karti thi toh mitthi churi.Aur jab react karein toh yeh woh..Rash is true accha hua main bahaar agayee warna ek do ko toh thappad lagaakar hi nikalti.. #bb14 #bb13 @BiggBoss
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23) January 9, 2021