एक्टर एजाज खान का बिग बॉस में सुर्खियों में बने रहने का सिलसिला जारी है. उन्होंने जब से देश के सबसे बड़े रियलिटी शो पर अपना सीक्रेट शेयर किया है, फैन्स हैरान और परेशान हैं.
एजाज ने सीक्रेट के तौर पर बताया था कि बचपन में उनके साथ यौन शोषण किया गया था. उनका ये एक ऐसा राज था जिसकी जानकारी उनके पिता तक को नहीं थी. ऐसे में एजाज को भी यहीं डर सता रहा था कि उनके पिता कैसे रिएक्ट करेंगे.
अब एजाज खान के भाई इमरान ने पहली बार इस विवाद पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया है कि उनके पिता ने एजाज के इस खुलासे पर क्या बोला है.
बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में इमरान ने कहा है- हमें बहुत दुख हुआ जब हमने ये सब सुना. पिता तो हमारे काफी दुखी हैं. उन्होंने हम से इस बारे में बात भी नहीं की है.
वे आगे कहते हैं- मुझे उम्मीद है जब एजाज भाई बाहर आएंगे तब उनकी पिता से बात हो जाएगी. हम एक परिवार के तौर पर उनका पूरा सपोर्ट करते हैं. ये बहुत ही निजी मुद्दा है जिस बारे में मैंने भी पिता से बात नहीं की है.
वैसे एजाज के भाई ने पवित्रा पुनिया संग उनके रिलेशन पर भी कमेंट किया है. उनकी नजरों में पवित्रा की पर्सनालिटी जबरदस्त रही है और उनकी वजह से ही एजाज का भी सॉफ्ट साइड सामने आ पाया है.
वे कहते हैं- हमे बहुत खुशी है कि पवित्रा, एजाज का इतनी मजबूती से साथ दे रही हैं. एजाज भी जब किसी को पसंद करते हैं, तो वे खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं. हमे देखना होगा कि इनका रिलेशन कैसे आगे बढ़ता है.