scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस: घर से बाहर निकलते ही एजाज की हुई पवित्रा से बात, कहा ये

एजाज
  • 1/8

देश के सबसे बड़े रियलिटी शो से यूं बीच में ही एविक्ट होकर एजाज खान ने सभी को हैरान कर दिया है. उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्य अब गेम को जारी रखने वाली हैं.

एजाज
  • 2/8

एजाज ने घर से बाहर होते ही सबसे पहले अपने पिता और परिवार वालों से मुलाकात की. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने तमाम फैन्स का भी शुक्रिया अदा किया.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

एजाज
  • 3/8

लेकिन तमाम फैन्स को तो उस पल का इंतजार था जब एजाज, लेडी लव पवित्रा पुनिया से मुलाकात करेंगे. अब एक्टर ने वो खास मुलाकात भी कर ली है. खुद एजाज ने एक न्यूज पोर्टल को इस बारे में बताया है.
 

Advertisement
एजाज
  • 4/8

एजाज के मुताबिक उन्होंने बिग बॉस से बाहर आते ही चौथी कॉल पवित्रा को लगाई थी. उन्होंने पवित्रा से मुलाकात भी की और उनके भाई संग भी बातचीत हुई. इस मुलाकात के बारे में एजाज ने विस्तार से बताया है.

पवित्रा
  • 5/8

एक्टर कहते हैं- पवित्रा एक साफ दिल इंसान हैं. वो मेरे लिए खाना भी पकाती है. घर से निकलते ही मेरी चौथी कॉल भी उन्हीं को थी. डैड से मिलने के बाद सबसे ज्यादा टाइम मैंने पवित्रा संग स्पेंड किया है.

पवित्रा
  • 6/8

वे आगे कहते हैं- कई सारी बातों पर सफाई चाहिए थी. सिर्फ पवित्रा के पास्ट लेकर बात नहीं थी, ये भी मुद्दा था कि हम एक दूसरे के बारे में क्या सोचते हैं. हम कोई बच्चे नहीं है और ना ही ये डेटिंग है. हम दोनों के ही दिल टूटे हैं.

पवित्रा
  • 7/8

वहीं इंटरव्यू में एजाज खान ने उन तमाम लोगों पर निशाना साधा है जिन्होंने उनकी पवित्रा संग बॉन्डिंग को फेक बताया है. एक्टर की नजरों में ऐसा कहने वाले ही फेक हैं.

एजाज
  • 8/8

बिग बॉस गेम की बात करें तो एजाज खान शो में वापसी कर सकते हैं. अभी जरूर देवोलीना उनकी तरफ से खेल रही हैं, लेकिन एक्टर को पूरी उम्मीद है कि वे शो के साथ फिर जुड़ जाएंगे. 

Photo Credit- Eijaz and Pavitra Instagram

Advertisement
Advertisement