बिग बॉस 14 में कुछ दिनों से एजाज खान की काफी चर्चा है. वीकेंड का वार में सलमान खान ने उनका बचाव किया और अब सोमवार के एपिसोड में फराह खान ने उनका जबरदस्त स्टैंड लिया. एजाज खान का बचाव कर रहे दोनों सेलेब्स दूसरे घरवालों को लताड़ लगाते नजर आए. एजाज के लिए दोनों सेलेब्स के इस स्पेशल ट्रीटमेंट से कहीं ना कहीं ये लगता है कि शो में एजाज का मेकओवर करने की कोशिश हो रही है. जानें वे अहम मुद्दे जिसपर हुई बहस.
दरअसल पिछले हफ्ते पवित्रा पुनिया ने एजाज के साथ काफी बुरा बर्ताव किया. एजाज के कैप्टेंसी से नाराज पवित्रा उनपर काफी भड़क गई थीं. इसी बात को लेकर एजाज के साथ उनकी बहसबाजी हुई जो कि हाथापाई तक उतर आई. पवित्रा ने एजाज को कोहनी से धक्का दे दिया.
I don’t understand one thing in #BB14 why #BiggBoss wants ppl to like #EjazKhan ?
— Sonia ~SidHeart❤️~ #CSK (@SoniaVerma142) November 9, 2020
I don’t say there ppl are right & good but #Ejaz also not normal
His behavior also bad
He abused #Jaan that OK but #Jaan did then problem
He faking aggression to every1 bt ppl shd nt do anything
#FarahKhan said " 1) #EijazKhan is not playing victim card. 2) Eijaz has more patience than others in house. 3) Eijaz never bitches about anyone. 4)Eijaz is real. 5) Eijaz ko audience bhaut pasand kar rahi hai."
— #BiggBoss_Tak👁️ (@BiggBoss_Tak) November 9, 2020
P.S:- Don't laugh in comments🙏#BiggBoss_Tak
इस बात को सलमान ने वीकेंड का वार में उठाया. पवित्रा ने अपने किए पर माफी मांगी. लेकिन सलमान यहीं नहीं रुके. उन्होंने एक-एक कर सभी कंटेस्टेंट्स को इस बवाल पर कुछ ना बोलने के लिए डांट-फटकार लगाई. उन्होंने एजाज के साथ हुए इस बर्ताव के लिए घरवालों की चुप्पी को गलत बताया.
1 nd half hour k show me 20 min brk 10 min gharwale 15 min #PavitraPunia nd 45 min #EijazKhan ko dikhane se sabko samajh aahi gya hoga ke @ColorsTV aur @BiggBoss ka kya irada hai. BB ki adalat nhi "Eijaz Ki Sifarish" naam hona chahiye tha aaj ke episode ka. #BiggBoss #ColorsTV
— Armaan Singh (@Being_Armaan) November 9, 2020
I think #BiggBoss14 should be renamed as #EijazKhanShow because this time #BiggBoss is fully biased and they always take the side of #EijazKhan which is not fair. He too said things and screamed which is not seen by #SalmanKhan or BiggBoss. #BiggBoss_Tak @BiggBoss_Tak
— Samriddh Saxena (@SamriddhSaxena) November 9, 2020
गौर करने वाली बात ये रही कि भले ही पवित्रा ने आक्रोश दिखाया लेकिन एजाज ने भी अपना अग्रेसन दिखाया था. उन्होंने भी पवित्रा के साथ बहस की, आवाज ऊंची की पर उनपर कोई सवाल नहीं उठाया गया. शो में वे सबसे सीनियर आर्टिस्ट हैं इस बात को बार-बार कंटेस्टेंट्स को याद दिलाया जा रहा है.
Awesome I can't stops laughing 🤣🤣🤣🤣🤣 @iAmVJAndy
— RubiNa ✨❤ (@_Rubiholics__) November 9, 2020
Chicha Eijaz hero baki sb villain h BB m
😂😭😭🤣🤣😂😆#BiasedBiggBoss #BB14 #BiggBoss14 @BiggBoss https://t.co/tUzbRgznpH
जैस्मिन वाला मुद्दा ले लें तो एक टास्क में जैस्मिन ने एजाज को मजाक-मस्ती में कुछ कह दिया. इसपर कहा गया कि वे सीनियर हैं, उम्र में भी बड़े हैं उनसे इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए. जैस्मिन ने एजाज से माफी मांगी पर एजाज ने उनकी माफी स्वीकार नहीं की उल्टा कहा कि आप दिल से शर्मिंदा नहीं है जबकि जैस्मिन ने ये भी कहा कि उनका मकसद एजाज को दुख पहुंचाना नहीं था. उन्होंने मजाक मजाक में वो बात बोल दी थी. इस बात पर चर्चा हुई.
अब आते हैं जान कुमार सानू पर. जान ने एक टास्क के समय एजाज को गाली दे दी थी जिसके लिए उन्होंने उसी शो में पर्सनली एजाज से माफी भी मांगी. पर वीकेंड का वार में इस पर फिर सवाल उठे. सलमान ने जान को समझाया और एजाज को संयम व्यक्ति होने का टैग दिया.
देखा जाए तो एजाज द्वारा जान को दिया गया टास्क भी ठीक नहीं था. जब जान ने एजाज के साथ गाली-गलौच की तब एजाज भी भड़क उठे थे. उन्होंने भी जान से दो बातें कही थी. भले ही जान के एक्शन पर ये उनका रिएक्शन था पर उनकी टास्क वाली हरकत को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया.
शो में एजाज शुरू से ही अकेले नजर आए हैं. उनकी मानसिक स्थिति को घरवालों ने कमजोर बताया है लेकिन इसपर कभी किसी ने टारगेट नहीं किया. पर शो में सलमान और फराह के बर्ताव से ऐसा ही लगता है कि वे घरवालों के सामने एजाज के इमोशनल वीकनेस को टारगेट ना करने की सलाह दे रहे हैं.
सोमवार को जब फराह खान आईं तो उन्होंने भी एजाज का फुल सपोर्ट किया. घरवालों को काफी कुछ सुनाया. दर्शकों के मुताबिक बीते कुछ दिनों से शो में एजाज को लेकर हुए ड्रामा को देख यही लगता है कि शो एजाज के मेकओवर में लगा है. एजाज की पर्सनालिटी को अच्छा और सबसे बेहतर दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं.