scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

खत्म हो जाएगी एजाज-पवित्रा की दोस्ती? एक्टर बोले- इससे तो दुश्मनी अच्छी

एजाज और पवित्रा
  • 1/7

बिग बॉस हर दिन नए इक्वेशन बनते और बिगड़ते हैं. शो में पवित्रा पुनिया और एजाज खान की दोस्ती की शुरुआत ही हुई थी कि उसमें नॉमिनेशन नाम का अड़ंगा लग गया.

पवित्रा
  • 2/7

दरअसल, सोमवार को नॉमिनेशन प्रोसेस में पवित्रा ने एजाज खान को नॉमिनेट किया था. इसके लिए उन्हें बुरा महसूस हो रहा था. इसी वजह से उन्होंने एजाज को फॉलो किया. उन्होंने एजाज से माफी मांगी और बहुत इमोशनल हो गईं. एजाज को हग, किस भी किया.

हिना खान
  • 3/7

लेकिन एजाज खान को इस बात का बहुत बुरा लगा. अब बुधवार के एपिसोड में एजाज खान ने हिना से बातचीत में पवित्रा संग अपनी दोस्ती के बारे में बताया.

Advertisement
हिना खान
  • 4/7

हिना एजाज से पूछती हैं कि आपका और पवित्रा का जो भी था वो सब ठीक हो गया? तो इस पर एजाज हिना से कहते हैं- आप पागल हो क्या. वो सब कैसे ठीक हो सकता है. तो हिना कहती हैं कि टास्क चल रहा है न.
 

एजाज
  • 5/7

एजाज कहते हैं- 'टास्क में हम साथ हैं. टास्क चल रहा है. टास्क में मुझे उन्हें साथ लेकर चलना है. ऐसी कैसी दोस्ती कि 'मुझे बुरा लगा इसलिए मैंने नॉमिनेट किया.' ये क्या है. पागल है क्या. ऐसी दोस्ती से खुल्ली दुश्मनी अच्छी. इससे तो निक्की बेस्ट है कि मैं इललॉजिकल हूं और ये मेरा लॉजिक है.'
 

पवित्रा
  • 6/7

'मुझे ये समझ में आता है. मुझे नॉमिनेट करने के बाद वो सब करना... अरे वहीं फिर नॉमिनेट क्यों किया. वो मुझे लेकर क्यों पॉजेसिव है, भाई.' 
 

पवित्रा
  • 7/7

एजाज ने कहा- 'वो उतनी ही इंडिपेंडेंट है. मैं भी उतना ही इंडिपेंडेंट हूं. मैंने किसी भी खुद के लिए पोजेसिव होने का हक नहीं दिया है. अगर मैंने आपके साथ ज्यादा बात की है वो इसलिए क्योंकि आप मैं कुछ मैच्योरिटी है. मैंने मैच्योरिटी देखी. लेकिन आपने सब खराब कर दिया.'
 

Advertisement
Advertisement