scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस पर भड़की नैना सिंह, मेरा गलत साइड दिखाया गया, मेरा एविक्शन भी गलत

नैना सिंह
  • 1/9

बिग बॉस 14 में नैना सिंह ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री ली. शो में उनकी जर्नी ज्यादा लंबी नहीं रहीं. अब शो से बाहर निकलने के बाद नैना सिंह बहुत नाराज हैं. उनका कहना है कि उन्होंने शो में बहुत कुछ दिया, लेकिन बिग बॉस ने कुछ नहीं दिखाया.

नैना सिंह
  • 2/9

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, नैना सिंह ने कहा- 'हर कोई अपने हिसाब से गेम खेलना चाहता है. कोई सहानुभूति तो कोई विक्टिम कार्ड का इस्तेमाल करता है. मेरी जर्नी के बारे में मुझे जो सबसे खराब चीज लगी वो ये कि जहां भी मैंने पर्सनल लाइफ के बारे में बात की थी, जैसे मास्क टास्क, उसे दिखाया ही नहीं गया.' 
 

नैना सिंह
  • 3/9

'इस घर में हर कोई अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करता है. लेकिन उन्होंने (बिग बॉस) नैना का सिर्फ ये साइड दिखाया कि उसे मेकअप, एक्सपेंसिव ड्रेस और घर को लेकर चिंता है. क्या उन्हें मेरे स्ट्रगल के बारे में पता है? चाहे फिर वो ये हो कि मैं डिप्रेशन में रहीं या नहीं?'

Advertisement
नैना सिंह
  • 4/9

नैना ने कहा, 'अगर मेकर्स एजाज और शार्दुल का स्ट्रगल और पर्सनल लाइफ दिखाते हैं तो उन्होंने मेरी साइड की स्टोरी को इग्नोर क्यों किया? मुझे गलत लाइट में मत दिखाइए. कम से कम मेरे साइड की स्टोरी दिखाते. जो चीजें मैंने बोलीं उन्हें टेलीकास्ट करते. उन्होंने मुझे बिंबो के तौर पर दिखाया जैसे मैंने शो में कुछ नहीं किया.'

नैना सिंह
  • 5/9

'सोचिए, अगर मैं सलमान सर के सामने शार्दुल को सुनाने की हिम्मत रखती हूं, तो आपको सच में लगता है कि मैं घर में कुछ नहीं करूंगी. मैंने घर में एंट्री के साथ ही निक्की को बोला था कि तुमने टास्क में सारा गुरपाल की आंख को हर्ट किया था, अगर मेरा साथ ऐसा हुआ तो तुम्हारे लिए चीजें बुरी हो जाएंगी. ये भी नहीं दिखाया गया. मैंने ये मेरी एंट्री के तुरंत बाद कहा था.'

नैना सिंह
  • 6/9

नैना ने कहा, 'मेरे पास अपने हिस्से के तर्क, झगड़े सब था, लेकिन कुछ भी नहीं दिखाया गया था. ये बहुत दुख की बात है कि मैंने इतना कुछ किया लेकिन कुछ भी नहीं दिखाया गया.' 
 

नैना सिंह
  • 7/9


'मैंने वर्ल्ड टूर टास्क को इतनी अच्छी तरह से निभाया, मैं अपना बैग बचाने के लिए निक्की तंबोली के साथ लड़ती रही. मैंने इसे अपने एक हाथ से 20 मिनट तक खींचा, लेकिन इसे 5 सेकंड के लिए दिखाया गया. एजाज, जैस्मीन, के साथ मेरी लड़ाई, मैंने अपना पक्ष रखा, लेकिन कुछ भी नहीं दिखाया गया.'
 

नैना सिंह
  • 8/9


उन्होंने कहा कि मेरा एविक्शन प्री-प्लान्ड था. नैना ने कहा- 'मुझे लगता है कि मेकर्स ने मेरा एविक्शन पहले ही प्लान कर लिया था. वो मुझे शो में लेकर गए, शो से बाहर लेकर जाने के लिए. मैं नहीं जानती कि कोई व्यक्तिगत प्रतिशोध था या नहीं, लेकिन मेरा एविक्शन पूरी तरह गलत था.' 
 

नैना सिंह
  • 9/9

'उन्होंने मुझे तीन सप्ताह तक क्वारंटीन में रखा और इस तरह मुझे घर से निकाल मेरा पूरा महीना बर्बाद कर दिया. जब मेरा हैशटैग #BringBackNaina ट्रेंड कर रहा था, तो मुझे यकीन था कि मैं वापस नहीं जाना चाहती थी. मैं दो सप्ताह में घर से बाहर हो गई और जब मैं बाहर आई तो मैंने देखा कि शो में क्या दिखाया गया था, इसलिए यह बेहतर है कि मैं अपना समय बर्बाद न करूं.'
  

Advertisement
Advertisement
Advertisement