scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

TRP में बिग बॉस 13 से पीछे सीजन 14, प्रीमियर एपिसोड का नहीं चला जादू

सलमान खान
  • 1/10

सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का कोरोना काल भी धमाकेदार आगाज किया गया. लेकिन लॉन्च होने के बाद मानो शो का सीन ही पलट गया हो. सीजन 13 जहां सुपर सक्सेसफुल रहा था. वहीं बिग बॉस का 14वां सीजन बीबी लवर्स को अभी तक इंप्रेस नहीं कर पाया है. इसकी साफ झलक बार्क की टीआरपी रेटिंग में भी दिखी. जहां बिग बॉस 14 टॉप-5 में जगह बनाने में फेल रहा.

सलमान खान
  • 2/10

पिछला सीजन जहां बार्क और ऑनलाइन टीआरपी में धमाल मचाए हुए था. वहीं बिग बॉस के 14वें सीजन की टीआरपी में पिछले साल के मुकाबले काफी गिरावट देखने को मिल रही है.

सलमान खान
  • 3/10

अभी बिग बॉस के पहले हफ्ते की टीआरपी रेटिंग सामने आई है. इसमें हैरअतंगेज ये है बिग बॉस 14 के ग्रैंड प्रीमियर को भी सीजन 13 के मुकाबले कम इंप्रेशंस मिले हैं. बिग बॉस के पहले हफ्ते की रेटिंग निराशाजनक रही.
 

Advertisement
सलमान खान
  • 4/10

2 दिन तक टेलीकास्ट हुए बिग बॉस 14 के ग्रैंड लॉन्च को पहले दिन 2.0 और दूसरे दिन 2.2 रेटिंग मिली. कुल मिलाकर ग्रैंड  प्रीमियर एपिसोड की एवरेज टीआरपी 2.1 रही. बात करें सीजन 13 की तो, उसके ग्रैंड लॉन्च को टीआरपी 2.8 थी.

सलमान खान
  • 5/10

बिग बॉस 14 को पहले हफ्ते वीकडेज में एवरेज टीआरपी 1.2 मिली है. वहीं सीजन 13 में पहले हफ्ते की टीआरपी 1.5 रही थी. इससे साफ मालूम पड़ता है कि सीजन 13 के सामने बिग बॉस 14 कहीं भी नहीं ठहरता है.

सलमान खान
  • 6/10

सीजन 13 के जबरदस्त हिट होने और कई रिकॉर्ड तोड़ने की अहम वजह इसका हिस्सा रहे दमदार कंटेस्टेंट्स थे. हर कोई किसी से कम नहीं थी. वहीं सीजन 13 में किसी कंटेस्टेंट्स में वो बात नहीं. 

सलमान खान
  • 7/10

कहने को सभी टीवी वर्ल्ड के नामी सितारे हैं, लेकिन किसी में भी बिग बॉस की टीआरपी को ऊंचाई पर ले जाने का दम नहीं दिखता. सभी अपने गेम में ठीक हैं लेकिन शानदार कोई नहीं है.

सलमान खान
  • 8/10

कहने में गुरेज नहीं है कि पहले हफ्ते के मुकाबले दूसरे हफ्ते इन कंटेस्टेंट्स की गेम में सुधार आया है. धीरे धीरे सभी अपनी पर्सनैलिटी को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. सीजन 14 आगे जाकर रफ्तार पकड़ सकता है, लेकिन अभी तो शो एवरेज चल रहा है.
 

सलमान खान के साथ सीनियर्स
  • 9/10

सीजन 13 मे तड़का लगाने के लिए एक्स कंटेस्टेंटस को भी शो का पार्ट बनाया गया. इससे मेकर्स को थोड़ा बहुत कंटेंट मिलने में फायदा भी हुआ. लेकिन ये भी समझने की बात है कि सीनियर्स के हवाले शो को लंबा नहीं खींचा जा सकता.
 

Advertisement
सलमान खान
  • 10/10

बिग बॉस 14 से दर्शकों को बेहद उम्मीदें थीं. जिस पर अभी तक ये शो खड़ा नहीं उतरा. उम्मीद है आगे आने वाले एपिसोड्स में शो की दिशा पटलेगी. अभी तो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स भी आने बाकी हैं. तब गेम का रुख बदल सकता है.

Advertisement
Advertisement