scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस 14 फेम जान कुमार सानू का ट्रांसफॉर्मेशन, घटाया 22 किलो वजन

 जान कुमार सानू
  • 1/8

सिंगर कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू बिग बॉस 14 में नजर आए थे. यहां से उन्हें नेम-फेम मिला. अब वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं. 

 जान कुमार सानू
  • 2/8

जान ने 22 किलो वजन कम कर लिया है.  ETimes TV से बात करते हुए जान ने कहा- 'ये समय हम सभी के लिए बेस्ट समय नहीं है, लेकिन मैंने खुद को बिजी रखने की कोशिश की. मैंने वर्कआउट किया, म्यूजिक पर फोकस दिया. नई चीजें क्रिएट की.'

 जान कुमार सानू
  • 3/8

'बिग बॉस 14 से आने के बाद मैंने अपने कुछ एपिसोड्स देखे और मैं स्क्रीन पर उतना अच्छा नहीं लगा. मैं वास्तव में बहुत मोटा दिख रहा था. प्रॉब्लम14 दिनों के क्वारंटीन की है जो हम बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले हुए थे, मैंने उस समय बहुत खाया.'
 

Advertisement
 जान कुमार सानू
  • 4/8

आगे जान ने कहा- 'होटल में शेफ एक बंगाली था. वो बस मुझे खाना खिलाता रहा. मैं हर समय बस खा रहा था और जब मैंने बिग बॉस हाउस में एंट्री ली तो मेरा वजन 92 किलो था. मैंने बिग बॉस के घर के अंदर कुछ वजन कम किया.'

 जान कुमार सानू
  • 5/8

'जब मैं घर से बाहर आया तो मैं 78 किलो का था. मैंने घर के अंदर 2 महीने में लगभग 14 किलो वजन कम किया लेकिन ये अनहेल्दी वजन घटाने जैसा था. क्योंकि हम बहुत तनाव से निपट रहे थे, लिमिटेड राशन के कारण हम कम खाना खा रहे थे.'
 

 जान कुमार सानू
  • 6/8

जान ने कहा- 'मेरे खाने की आदत इतनी अच्छी नहीं थी और रुबीना मेरे पीछे भागती थी क्योंकि मैं खाना नहीं खाता था, पवित्रा भी मेरे पीछे होती थी ताकि मैं खा सकूं. साथ ही घर का माहौल के कारण खाने का भी मन नहीं कर रहा था. इसलिए मैंने 2 महीने में 14 किलो वजन कम किया.'

 जान कुमार सानू
  • 7/8

'फिर जब मैं बिग बॉस के घर से बाहर आया तो मैंने फैसला किया कि इस अनहेल्दी वजन घटाने की भरपाई मैं कर लूंगा और मैं खुद पर नजर रखूंगा. फिर मैंने 8 और किलो वजन कम किया और अब मैं 70 का हो गया हूं. मैंने ऐसा करने का फैसला किया क्योंकि आज के समय में मुझे लगता है कि सिंगर्स को भी प्रेजेंटेबल होना चाहिए.'
 

 जान कुमार सानू
  • 8/8

'सिंगर्स सिर्फ माइक के पीछे नहीं हो सकते हैं और हर कोई म्यूजिक वीडियो कर रहा है और ऑनस्क्रीन दिखता है. इस तरह मैंने तय किया कि मुझे ये करना है.'

 

फोटोज- जान कुमार सानू इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement