scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जैस्मिन भसीन ने शेयर की बर्थडे की अनसीन फोटोज, गोवा में अली संग किया था सेलिब्रेट

जैस्मिन भसीन
  • 1/8

बिग बॉस 14 फेम एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने 28 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी ने इसे काफी स्पेशल बनाया. जैस्मिन के बर्थडे को खास बनाने के लिए अली और अली की फैमिली गोवा गई.

जैस्मिन भसीन
  • 2/8


जैस्मिन ने अब गोवा से कुछ स्पेशल फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने अली और उनकी फैमिली को बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए थैंक्स बोला है और स्वीट नोट लिखा है.
 

जैस्मिन भसीन
  • 3/8


जैस्मिन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- महामारी के इस समय में, आप लोगों ने मेरे जन्मदिन के लिए कई फ्लाइट्स ली और दो दिन की यात्रा की. और उस दिन को मेरे लिए खास बनाने के लिए सब कुछ किया. मैं आप लोगों को प्यार करती हूं. #couldntbebetter #birthdaysquad.
 

Advertisement
जैस्मिन भसीन
  • 4/8


फोटोज में जैस्मिन अली और अली की बहन के साथ भी पोज देते नजर आ रही हैं. अली की बहन के साथ एक्ट्रेस की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. दोनों ने एक जैसे बैग भी कैरी किए थे, जिस पर उनके नाम लिखे थे.

जैस्मिन भसीन
  • 5/8


फोटोज में जैस्मिन अली और अली की बहन के साथ भी पोज देते नजर आ रही हैं. अली की बहन के साथ एक्ट्रेस की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. दोनों ने एक जैसे बैग भी कैरी किए थे, जिस पर उनके नाम लिखे थे.

जैस्मिन भसीन
  • 6/8


दरअसल, दोनों लंबे समय से दोस्त हैं. दोनों के अफेयर की खबरें आती रहती थी, हालांकि, उन्होंने हमेशा इसे दोस्ती का ही नाम दिया. लेकिन जब बिग बॉस में दोनों साथ रहे तो उन्हें एक-दूसरी की फीलिंग समझ आईं.
 

जैस्मिन भसीन
  • 7/8


दोनों ने एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार भी किया. घर निकलने के बाद से ही दोनों साथ में समय बिता रहे हैं. अक्सर साथ में उन्हें देखा जाता है. 
 
 

जैस्मिन भसीन
  • 8/8

फोटोज- जैस्मिन भसीन इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement