उफ्फ...क्या जलवे हैं! निक्की तंबोली की नई फोटोज देखकर फैंस तो बस यही कह रहे हैं. अपने ग्लैमरस फैशन सेंस के लिए मशहूर बिग बॉस फेम निक्की तंबोली ने अब अपना बोल्ड लुक फैंस के साथ शेयर किया है.
निक्की तंबोली नई फोटो में ब्रालेस लुक में नजर आ रही हैं. नए फोटो में निक्की लेमन कलर की पैंट और मैचिंग ब्लेजर में स्टनिंग लग रही हैं. निक्की ने ब्लेजर के नीचे कोई अंडरगार्मेंट कैरी नहीं किया है. अपने ब्रालेस लुक से निक्की कहर बरपाती हुई देखी जा सकती हैं.
निक्की तंबोली की ये ब्रालेस फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाई हुई हैं. एक्ट्रेस फोटो में अपनी अदाओं के जलवे बिखेरती हुई दिखाई दे रही हैं.
निक्की फोटो में जमीन पर बैठकर स्टाइल में पोज दे रही हैं. उनके किलर लुक्स और खूबसूरत आंखें किसी को भी दीवाना बना सकते हैं. निक्की के इस बोल्ड लुक को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया.
अपने सुपर सिजलिंग लुक को निक्की ने सुपर ग्लैमरस मेकअप के साथ कंप्लीट किया है. निक्की ने न्यूड ब्राउनिश लिप ग्लॉस, आंखों में काजल, मस्कारा और खूब सारे हाईलाइटर का इस्तेमाल करके अपने लुक को खास बनाया है.
निक्की की तस्वीर को अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक, हर कोई एक्ट्रेस की तस्वीर पर फिदा हो रहा है. रुबीना दिलैक और श्वेता तिवारी ने फायर इमोजी के साथ निक्की के लुक पर अपना रिएक्शन दिया है. वहीं, फैंस भी एक्ट्रेस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
कोट पैंट में निक्की का ब्रालेस लुक देखकर हम तो बस यही कहेंगे कि निक्की आपने सच में अपने बोल्ड लुक से आग लगा दी है.