scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: कंटेस्टेंट पर चढ़ा जीतने का जुनून, रुबीना की ड्रेस पहन अभिनव ने किया बैली डांस

सलमान खान
  • 1/8

बिग बॉस 14 का घर फार्म लैंड में बदल दिया गया है. बिग बॉस ने इम्यूनिटी पाने के लिए टास्क दिया. सभी सदस्यों को इस कार्य के लिए दो टीमों में बांट दिया जाएगा. गार्डन एरिया को बंजर फार्मलैंड में तब्दील किया जाएगा.
 

शहजाद देओल
  • 2/8

दोनों टीमों को इस फार्म लैंड पर खेती करनी है. और ये कोशिश करेंगे की उनकी टीम का फार्मलैंड विरोधी टीम के फार्म लैंड से ज्यादा बड़ा और ज्यादा सुंदर हो.

निशांत मलकानी
  • 3/8

इसके बाद दोनों टीम स्ट्रैटेजी बनाती दिखीं. निशांत कहते हैं मेरा पूरा फोकस उनके तोड़ने पर होगा. वहीं पवित्रा कहती हैं कि जितना फोकस प्रोटेक्शन का है उससे ज्यादा बर्बाद करने पर रखना. तेल लेने गईं सारी चीजें अपना नहीं तो तुम्हारा भी नहीं.
 

Advertisement
गौहर खान
  • 4/8

वहीं रुबीना कहती हैं अपना बनना चाहिए, उनका नहीं. इसके बाद टास्क में सभी कंटेस्टेंट खेती के लिए समान खरदीने जाते हैं. गार्डन एरिया में सीनियर्स के नाम से शॉप लगाई गई हैं. कंटेस्टेंट समान पाने के लिए हर संभव कोशिश करते दिखे.
 

एजाज खान और अभिनव शुक्ला
  • 5/8

अभिनव रुबीना की ड्रेस पहनकर बैली डांस करते नजर आए. ये रुबीना वो ही ड्रेस है जो उन्होंने वीकेंड का वार में पहनी थीं. एजाज खान भी डांस करते हैं.  वो दोनों गौहर को इम्प्रेस करने की कोशिश करते हैं.
 

पवित्रा पुनिया
  • 6/8

पूरा टास्क काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. टास्क के दौरान काफी हंगामा भी देखने को मिलता है. कंटेस्टेंट विरोधी टीम के फार्म लैंड को बर्बाद करने की पूरी कोशिश करते हैं. सामान के लिए एक-दूसरे में जबरदस्त खींचतान देखने को मिलती है.
 

जैस्मिन भसीन
  • 7/8

एजाज खान, निशांत मलकानी सहित तीन-4 लोग जैस्मिन भसीन से सामान खींचते नजर आते हैं. जैस्मिन काफी गुस्से में भी दिखीं. वो कहती है कि संचालक हमारी फेयर नहीं हैं. चार-चार आदमी मत आओ. वो किसी कंटेस्टेंट को कहती हैं कि तुम आदमी के नाम पर धब्बा हो.
 

निक्की तंबोली
  • 8/8

वहीं अभिनव कहते हैं संचालक (निक्की तंबोली) क्लियरली बायस्ड है. इम्यूनिटी पाने के लिए इस टास्क में कंटेस्टेंट पूरी जी-जान लगाते दिखे.
 

Advertisement
Advertisement