scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस 14 फिनाले के बचे 2 हफ्ते, ये चार हैं सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट

सलमान खान
  • 1/10

बिग बॉस 14 के फिनाले को महज 2 हफ्ते बचे हैं. जैसे-जैसे शो अपने आख‍िरी पड़ाव में पहुंच रहा है, वैसे-वैसे कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ा मुकाबला नजर आ रहा है. घर के अंदर 100 दिनों से ज्यादा समय बिताने के बाद अब घर के कुछ कंटेस्टेंट्स शो के सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभरे हैं. इनमें कुछ को ऑड‍ियंस ने तो कुछ की गेम स्ट्रैटजी ने उन्हें मजबूत कंटेस्टेंट का तमगा द‍िया है. आइए जानें शो के सबसे मजबूत दावेदार किसे माना जा रहा है. 

रुबीना द‍िलैक
  • 2/10

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम रुबीना दिलैक का है. रुबीना को शो के पहले दिन से ही बिग बॉस 14 का विनर बताया जा रहा है. किसी भी मुद्दे पर राय रखना, दोस्तों का पक्ष लेना, घर की जिम्मेदारी उठाना या अपनी गलती मानना. इन हर प्वॉइंट्स पर रुबीना अब तक खरी उतरी हैं. 
 

रुबीना द‍िलैक
  • 3/10

सोशल मीड‍िया पर भी रुबीना दिलैक अब तक बिग बॉस के सबसे ज्यादा ट्रेंड‍िग कंटेस्टेंट्स में से एक हैं. उन्हें शुरू से ही ऑड‍ियंस ने फुल सपोर्ट किया है. इसका सबूत खुद बिग बॉस 14 के नॉमिनेशंस देते हैं. वे लगभग हर बार नॉमिनेशन में आईं लेक‍िन हर बार उन्हें सबसे अध‍िक वोट्स मिले और वे हर बार सेफ हुई हैं. 

Advertisement
राहुल वैद्य
  • 4/10

राहुल वैद्य दूसरे नंबर पर हैं. रुबीना दिलैक को टक्कर देने वाला अगर शो में कोई है तो वो है राहुल वैद्य. ये हम नहीं बिग बॉस 14 के फैंस और सेलेब्स का कहना है. जब भी रुबीना और राहुल की लड़ाई होती है, तो राहुल रुबीना को हर बात में कड़ी टक्कर देते हैं. शो के दूसरे सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट होने के पीछे ये भी एक वजह है. 

राहुल वैद्य
  • 5/10

शो में राहुल वैद्य ने अब तक हर मुद्दे पर अपनी बात रखी है. वे लड़ाई भी करते हैं और सुलह भी करते द‍िखे हैं. टास्क में भी अच्छा परफॉर्म किया है. राहुल वैद्य को भी ऑड‍ियंस का जबरस्त सपोर्ट है. 

अभ‍िनव शुक्ला
  • 6/10

शो के तीसरे मजबूत कंटेस्टेंट अभ‍िनव शुक्ला हैं. शो की शुरुआत में अगर ये बात कही जाती तो शायद आपको हैरानी होती, पर अब आख‍िरी पड़ाव में अभ‍िनव को मजबूत दावेदार कहना शायद ही गलत होगा. शो में अब तक उनके ट‍िके रहने और उनकी गेम स्ट्रैटजी को देख अभ‍िनव को इस खेल का स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा है. 

अभ‍िनव शुक्ला
  • 7/10

अभ‍िनव ने अब तक अपने शांत और समझदार स्वाभाव से दर्शकों का दिल जीता है. वे झगड़ों में ज्यादा नहीं पड़ते और घरवालों का स्टैंड लेते भी कम देखे गए हैं. पर बात जब रुबीना की आती है तो वे हमेशा उनके सपोर्ट में रहे हैं. नॉमिनेशंस में वे कई बार आते-आते बचे और जब आए तो फैंस ने उन्हें अच्छे-खासे वोटिंग नंबर से बचा लिया. 

अली गोनी
  • 8/10

अली गोनी भी बिग बॉस 14 के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक माने जा रहे हैं. शो में जैस्मिन भसीन के सपोर्ट के तौर पर आए अली ने जब अपना गेम संभाला तो वे काफी अच्छा खेले. उन्होंने मजबूती से हर मुद्दे पर अपनी राय रखी, दोस्ती निभाई, दुश्मनी भी दिखाई. टास्क किए और लोगों के दिलों में जगह भी बनाई. 

अली गोनी
  • 9/10

सोशल मीड‍िया पर अगर उनके सपोर्ट की बात करें तो अली ने भी काफी लोगों का दिल जीता है. उनकी गेम को देखते हुए उन्हें भी इस शो का स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट माना जा रहा है. 
 

Advertisement
रुबीना-राहुल
  • 10/10

फ‍िलहाल, रुबीना, राहुल, अभ‍िनव और अली में से बिग बॉस 14 की ट्रॉफी कौन लेकर जाता है ये तो 21 फरवरी को पता चलेगा. लेक‍िन अब तक के सोशल मीड‍िया ट्रेंड्स के मुताबिक रुबीना दिलैक को शो के विनर के रूप में देखा जा रहा है. कई सेलेब्स ने भी रुबीना को सपोर्ट किया है. 

  

Advertisement
Advertisement