scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस 14: एविक्ट हुए ये दो कंटेस्टेंट, इन्हें मिली फाइनल-4 में जगह!

सलमान खान
  • 1/10

बिग बॉस 14 के फ‍िनाले वीक में टॉप-4 कंटेस्टेंट्स के नाम में दो लोगों ने पहले ही जगह बना ली है. वीकेंड का वार में फाइनल 4 का ऐलान कर दिया जाएगा. एजाज खान और अभ‍िनव शुक्ला पहले ही फाइनल 4 में अपनी जगह सुन‍िश्च‍ित कर चुके हैं. अब बाकी दो कंटेस्टेंट्स के नाम पर संशय बना हुआ है क्योंकि सभी एक से बढ़कर एक हैं.

न‍िक्की-राहुल
  • 2/10

इस बीच खबर है कि फाइनल-4 में रुबीना दिलैक और जैस्मिन भसीन एंटर कर चुकी हैं. वहीं राहुल वैद्य और निक्की तंबोली एव‍िक्ट हो गए हैं.

रुबीना द‍िलैक
  • 3/10

बिग बॉस खबरी के मुताबिक एजाज खान और अभ‍िनव शुक्ला के साथ रुबीना और जैस्मिन फाइनल-4 में पहुंच चुकी हैं. ऑड‍ियंस ने इन दोनों कंटेस्टेंट्स को ज्यादा वोट‍िंग दी है.
 

Advertisement
राहुल वैद्य
  • 4/10

वहीं राहुल वैद्य और निक्की तंबोली ऑड‍ियंस के कम वोट की वजह से शो से बाहर हो गए हैं. हालांकि यह खबर कितनी सच है इसका जवाब तो शो के ऑन एयर होने के बाद ही पता चलेगा.
 

जैस्म‍िन भसीन
  • 5/10

बिग बॉस खबरी की रिपोर्ट की मानें तो जैस्मिन भसीन और राहुल वैद्य के बीच ज्यादा वोट्स का फासला नहीं रहा. लेक‍िन फाइनल वोटों की गिनती में जैस्मिन ने राहुल को मात दे दी और फाइनल-4 में जगह बना ली.
 

राहुल वैद्य
  • 6/10

राहुल वैद्य ने अब तक शो में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. वे कॉमेडी, ड्रामा, एंटरटेनमेंट सब कुछ करते नजर आए. टास्क में भी वे शानदार खेलते दिखे. 

न‍िक्की तंबोली
  • 7/10

निक्की तंबोली ने बिग बॉस 14 की शुरुआत से ही अपनी मजबूती दिखाई. वे गेम में स्ट्रैटजी से लेकर टास्क तक हर किसी में अपना 100 प्रतिशत देती नजर आईं. पिछले दिनों हुए शार्क अटैक टास्क में भी निक्की ने आख‍िर तक कड़ा मुकाबला दिया. यहां तक क‍ि उनके कंपटीटर अभ‍िनव शुक्ला ने भी निक्की की तारीफ की.

अभ‍िनव शुक्ला
  • 8/10

इस गेम में अभ‍िनव शुक्ला ने जीत हास‍िल कर फाइनल‍िस्ट में जगह बनाई. वैसे शो में उनकी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही पर उनके रियल रहने की वजह से फैंस ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया.
 

रुबीना द‍िलैक
  • 9/10

बिग बॉस 14 के फाइनल-4 को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं कि रुबीना दिलैक को उनके सपोटर्स का भरपूर प्यार मिला और फाइनल-4 में अगर वे जगह बनाती हैं तो यह सरप्राइज‍िंग नहीं होगा.
 

Advertisement
एजाज खान
  • 10/10

शो में पिछले दिनों इम्यूनिटी स्टोन पाने की प्रक्रिया में एजाज खान ने अपनी डार्क सीक्रेट खोलकर यह स्टोन हास‍िल किया था. इम्यूनिटी स्टोन पाने के बाद एजाज फाइनल-4 के पहले कंफर्म सदस्य बन गए थे. 

  

Advertisement
Advertisement