scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रुलाया-हंसाया-धमकाया, इमोशन से भरा बिग बॉस का दूसरा हफ्ता, गेमचेंजर होगा साबित?

सलमान खान
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 14 की काफी सुस्त शुरुआत देखने को मिली है. घर में आए संस्कारी कंटेस्टेंट्स ने ऐसा जोश दिखाया कि पहले ही हफ्ते के बाद बिग बॉस टीआरपी रेस में कही पीछे छूट गया.

सलमान खान
  • 2/8

लेकिन दूसरे हफ्ते में सीन पलट गया है. देर से ही सही, अब शो में कंटेस्टेंट अपने हक के लिए लड़ भी रहे हैं, एंटरटेनमेंट भी दे रहे हैं और फुल ऑन ड्रामा भी देखने को मिल रहा है. तीन कंटेस्टेंट ने पूरे गेम को फिर पटरी पर ला दिया है.

रुबीना दिलैक
  • 3/8

सबसे पहले बात कर लेते हैं रुबीना दिलैक की जिन्होंने इस सीजन अपनी अलग ही पहचान बना ली है. वजह जो भी क्यों ना हो, रुबीना ने खुद को घर में एक बड़ा मुद्दा बना रखा है. दूसरे कंटेस्टेंट भी उनके बारे में काफी बात करते हैं.

Advertisement
रुबीना दिलैक
  • 4/8

सीनियर्स से पंगे लेने से लेकर कंटेस्टेंट्स को फटकार लगाने तक, रुबीना ने अपनी मजबूत पर्सनालिटी का परिचय दे दिया है. उन्होंने तो बिग बॉस के नियमों तक को चुनौती दे दी है. वीकेंड के वार में सलमान खान से भिड़ गई हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि रुबीना बिग बॉस की दंबग गर्ल बन गई हैं.
 

राहुल वैद्य
  • 5/8

बिग बॉस के दूसरे कंटेस्टेंट जिन्होंने अपने गेम से हैरान किया है, वो हैं राहुल वैद्य. पहले हफ्ते में कहा जा रहा था कि राहुल अपनी उपस्थिति तक दर्ज नहीं करवा पार रहे हैं. वे घर में कहीं भी नहीं दिख रहे थे. सलमान ने भी इस बारे में उन्हें बताया था.

राहुल वैद्य
  • 6/8

लेकिन राहुल ने एक टास्क में ऐसा परफॉर्म किया कि सभी देखते रह गए. बीबी फॉर्म टास्क में राहुल ने ऐसा एंटरटेन किया कि सभी हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. टास्क में ऊटपटांग हरकत कर राहुल ने दिखा दिया कि वे जीतने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. वीकेंड के वार में सलमान ने भी राहुल की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपनी मिमिक्री से भी सभी का दिल जीत लिया है.

(INSTAGRAM)

जैस्मिन भसीन
  • 7/8

अब जो तीसरी कंटेस्टेंट हैं उन्होंने भी इस गेम में शुरुआत काफी धीमी की थी, लेकिन अब वे फॉर्म में आती दिख रही हैं. हम बात कर रहे हैं जैस्मिन भसीन की जिनके अंदर इमोशन्स की भरमार है.

जैस्मिन भसीन
  • 8/8

जैस्मिन की किस्मत भी टास्क बीबी फॉर्म के दौरान ही पलट गई थी. एक्ट्रेस ने ना सिर्फ अपनी ताकत दिखा दी, बल्कि ये भी साबित कर दिया कि उन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता. जैस्मिन इस हफ्ते कई बार रोती दिखाईं दी. कभी निक्की की गाली से उनका दिल टूटा तो कभी एजाज के रवैये ने उन्हें नाराज किया. कैमरे ने कई बार जैस्मिन को भावुक पाया. लेकिन सलमान ने उन्हें बिल्कुल भी फेक नहीं बताया बल्कि उनकी तारीफ की.

Advertisement
Advertisement