scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस से निकलकर घर पहुंचीं हिना खान, बॉयफ्रेंड रॉकी ने किया वेलकम

 हिना
  • 1/9

एक्ट्रेस हिना खान अपने घर पहुंच गई हैं. हिना ने बिग बॉस 14 के घर में खूब एंजॉय किया. घर पहुंचकर उन्होंने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए. बिग बॉस 14 के लिए थैंक्यू भी कहा.

रॉकी संग हिना
  • 2/9

घर पहुंचकर वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल से भी मिलीं. उन्होंने रॉकी संग दो वीडियोज इंस्टास्टोरी पर शेयर किए हैं. एक वीडियो में वो रॉकी को किस करते हुए भी नजर आ रही हैं.

रॉकी संग हिना
  • 3/9

हिना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- प्यार बेशुमार. नसीब अपना अपना. एक वीडियो के कैप्शन में लिखा- हमने हर पल में जितनी जिंदगी देखी है, तुमने जिंदगी में उतने पल नहीं देखे. #HIRO forever

Advertisement
घर पर हिना का हुआ स्वागत
  • 4/9

बॉयफ्रेंड से लंबे समय के बाद मिलकर हिना काफी खुश नजर आ रही हैं. इसके अलावा हिना ने एक केक की फोटो शेयर करते हुए लिखा- घर का केक. वेलकम बैक शेर खान.

रॉकी संग हिना
  • 5/9

बता दें हिना खान लंबे समय से रॉकी जायसवाल संग रिलेशनश‍िप में हैं. दोनों फोटोज को लेकर चर्चा में रहते हैं. उनकी केमिस्ट्री शानदार है.

हिना
  • 6/9

मालूम हो कि हिना बिग बॉस  के घर में हिना ने सीनियर के तौर पर एंट्री ली थी. यहां पर उनका काम हर चीज को मॉनिटर करना था. शो में हिना के अलावा गौहर और सिद्धार्थ भी थे.

हिना
  • 7/9

हिना खान को पिछली बार फिल्म हैक्ड में देखा गया था. विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी हैक्ड हिना की डेब्यू फिल्म थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई लेक‍िन हिना ने अपने अभ‍िनय से लोगों के दिलों में जगह बना ली.

हिना
  • 8/9

इसके अलावा वो म्यूजिक वीडियोज में भी दिखीं. कुछ समय पहले ही धीरज धूपर संग उनका एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था.

हिना
  • 9/9

फोटोज- हिना खान इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement