scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बेडरूम से बाथरूम तक, 23 तस्वीरों में देखें बिगबॉस का आलीशान घर

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 1/23

पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 शन‍िवार 3 अक्टूबर से ऑन एयर होने वाला है. शो को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. इस बार शो में काफी बदलाव हुए हैं. नियम से लेकर घर की डेकोरेशन तक, सब कुछ अलग है. पहले भी बिग बॉस के घर की इनसाइड फोटोज सामने आ चुकी हैं लेक‍िन अब जो तस्वीरें आई हैं उनके देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी. शीशे का महल और सतरंगी दुनिया से कम नहीं है बिग बॉस 14 का यह आलीशान घर. देखें तस्वीरें. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 2/23

बिग बॉस 14 के घर की खूबसूरत कमरों, सजावट और दीवारों के पीछे मास्टर डिजाइनर ओमंग कुमार का हाथ है. उन्होंने इसमें मॉडर्न, टेक्नोलॉजी और भव‍िष्य के डिजाइंस को ध्यान में रखते हुए घर को रंग-रूप दी है. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 3/23

बिग बॉस 14 के घर में चमकीले, मैटेलिक सजावट से इसे एक ऑफ बीट लुक दिया गया है. घर के अंदर सभी तरह की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. यहां कंटेस्टेंट्स के लिए थ‍िएटर, स्पा, डाइन‍िंग एर‍िया से लेकर शॉप‍िंग मॉल तक मौजूद है. 
 

Advertisement
बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 4/23

घर के डिजाइन के बारे में बताते हुए आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने कहा- 'ढाई महीने पहले मैं और प्रोडक्शन डिजाइनर वन‍िता ओमंग कुमार ने इसके डिजाइन के बारे में सोचना शुरू किया था, हमने घर को भव‍िष्य में होने वाले घर के ढांचे और मौजूदा पैन्डेमिक पर‍िस्थ‍िति को थीम के तौर पर रखने की सोची'. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 5/23

'हमने यहां उन सुविधाओं को भी रखने का फैसला किया जिसे लोगों ने लॉकडाउन के दौरान मिस किया. इसल‍िए यहां मॉल, स्पा, थ‍िएटर सब है. घर में फंकी ब्राइअ कलर्स और मैटेलिक ह्यूज का कॉम्ब‍िनेशन है'. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 6/23

'घर के दरवाजे पर बड़े-बड़े कुत्ते घर की सुरक्षा में खड़े हैं. घर का ऑटोमैट‍िक एंट्रांस आंख की तरह है. घर में कोई स्ट्रेट लाइन नहीं है, हर सर्फेस पर कर्व्स है.'
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 7/23

'घर का हर जोन यूनीक है और हमारी थीम को बेहतरी तरीके से समझाता है. घर के अंदर मौजूद हर सामान कुछ कहानी कहता है, इसी के साथ टास्क को पूरा करने में भी वह स्पेस मदद करता है.'
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 8/23

बिग बॉस 14 का एंट्रांस आंख की शेप में बना है जो कि हाउसमेट्स को एक नई दुनिया में दाख‍िला देती है. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 9/23

यह बॉस की ताकत का प्रतीक है और यह भी बताती है कि एक बार जब कंटेस्टेंट्स घर में लॉक हो जाते हैं तो फिर उनकी हर एक हरकत पर बॉस की नजर रहती है. 
 

Advertisement
बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 10/23

दो बड़े मैटेलिक कुत्तों का डिजाइन दुनियावी एहसास को मौजूद रखेगी. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 11/23

आउटडोर पूल एर‍िया रिलेशनश‍िप्स के बनने और टूटने की जगह है. आंख के आकार की बने पूल को मकड़ी के जाले का डिजाइन दिया गया है जो कि कॉम्प्लीकेटेड रिलेशनश‍िप्स के बारे में कहती है. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 12/23

लिविंग एर‍िया का फॉर्मेशन ऐसा है जहां कंटेस्टेंट्स बैठते हैं और जहां उन्हें बिग बॉस इंस्ट्रक्शंस देते हैं. यहां सब कुछ मैटेलिक है. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 13/23

एक आउट स्ट्रेच्ड सिल्वर सोफा है लिविंग रूम में जहां वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट्स और शो के होस्ट सलमान खान नजर आएंगे. लिविंग एरिया की जमीन को भी आंख की शेप में बनाया गया है. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 14/23


बिग बॉस के घर में इस बार बड़े से डाइन‍िंग टेबल की जगह डाइनर स्टाइल सीट‍िंग का इंतजाम किया गया है जहां टेबल कुर्सी सब है. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 15/23

किचन काउंटर को बार स्टूल्स के साथ एक कनसोल के रूप में बदल दिया गया है. इस एरिया में ढेर सारे पॉप आर्ट्स बने हैं जो कि स्टोर रूम के दरवाजे तक लीड करती है. 
 

Advertisement
बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 16/23

ओपन शेल्व्स, स्पाइरल प्लेटफॉर्म किचन को एक रीफ्रेश‍िंग जोन बनाती है. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 17/23

स्लीपर सेल कंटेस्टेंट्स का सबसे सुरक्ष‍ित जोन होता है. इस बार बेडरूम काफी कलरफुल है. बेड्स के ऊपर एक बड़ा सा मैटेलिक आंख बना हुआ है जो सबपर नजर रखता है. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 18/23

कमरे के बीचोबीच एक बड़ा सा कलरफुल सोफा है ताकि कंटेस्टेंट्स की बातें बत्ती बंद होने के बाद भी होती रहे. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 19/23

अंडरवाटर थीम्ड बाथरूम को सी ग्रीन कलर दिया गया है. इसी के साथ बाथरूम में बैम्बू सीट‍िंग भी है. बाथरुम एंट्रांस को ब्राइड रेड कलर दिया गया है. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 20/23

एक स्पेसश‍िप थ‍िएटर भी है बिग बॉस के घर के अंदर. टास्क के बीच कंटेस्टेंट्स को रिलैक्स के लिए भी थोड़ा समय दिया जाएगा. 
 

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 21/23

स्पा है जहां वे रिलैक्स कर सकते हैं. इसके अलावा मॉल का भी अलग प्रबंध किया गया है. 
 

Advertisement
बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 22/23

बिग बॉस 14 के घर में कनफेशन रूम भी है. इसे दिल की आकर का शेप दिया गया है और उसमें दो घोड़े के फेस की आकृति बनाई गई है.

बिग बॉस 14 इनसाइड फोटो
  • 23/23

मालूम हो कि बिग बॉस 14 शन‍िवार 3 अकटूबर से रात 9 बजे प्रीमियर होने वाला है. यह हर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे और शन‍िवार-रव‍िवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. 
 

Advertisement
Advertisement