बिग बॉस सीजन 14 में जान कुमार सानू को लगातार सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बताया गया था. उनका गेम देख हमेशा ये कहा गया था कि वे खुद का दिमाग नहीं लगाते हैं. उनका घर में कोई स्टैंड नहीं है.
अब कई हफ्तों तक बच निकलने के बाद जान कुमार सानू का बिग बॉस में सफर खत्म हो गया है. खबरों के मुताबिक इस हफ्ते जान कुमार को एलिमिनेट कर दिया गया है.
जान कुमार का जाना किसी को भी ज्यादा हैरान नहीं कर रहा है. उन्होंने अपनी तरफ से कोशिश कई बार की थी, लेकिन दूसरे कंटेस्टेंट के सामने वे हमेशा कमजोर नजर आए. उनका टास्क में परफॉर्मेंस भी हमेशा औसत ही रहा.
ऐसे में खबरी की तरफ से सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि जान कुमार सानू बेघर हो चुके हैं. ट्वीट में लिखा है- आखिरकार जान कुमार सानू को एलिमिनेट कर दिया गया है. हालांकि, ऑफिशियली अभी इस पर कोई घोषणा नहीं हुई है. अब जान एलिमिनेट होते हैं या नहीं ये देखना होगा.
EXCLUSIVE And Confirmed#JaanKumarSanu has been Finally eliminated from the House
— The Khabri (@TheRealKhabri) November 21, 2020
Retweet if happy how
जान कुमार का बिग बॉस में गेम जरूर औसत रहा, लेकिन उन्होंने कंटेस्टेंट संग अपनी मजबूत बॉन्डिंग बनाने की कोशिश की थी. जान, निक्की तंबोली के तो काफी करीब थे. कहा जाने लगा था कि वे उन्हीं की इशारों पर काम करते थे.
जब जान की निक्की संग दोस्ती टूटी, तब एजाज खान उनके अच्छे दोस्त बन गए थे. लेकिन पिछले ही एपिसोड में उन्होंने एजाज संग भी अपने संबंध खराब कर लिए. ऐसे में जान का गेम तो कमजोर हो ही रहा था, वे अकेले भी पड़ते जा रहे थे.
जान को अगर इस शो से कोई फायदा हुआ है तो वो बस ये है कि उनका सिगिंग टैलेंट अब पूरी दुनिया ने देख लिया है. सभी ने उनकी गायकी की काफी तारीफ की है. एक टास्क में तो उन्होंने राहुल वैद्य को हरा भी दिया था.