scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जैस्मिन ने राखी पर निकाली भड़ास, 'उनका ड्रामा कामयाब रहा, सब मेरे ख‍िलाफ हो गया'

जैस्मिन
  • 1/8

एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और राखी सावंत की बिग बॉस घर में काफी तकरार देखने को मिली थी. दोनों ने एक दूसरे पर निजी हमले भी किए और कई मौकों पर भाषा की मर्यादा भी टूटती दिखी.

जैस्मिन
  • 2/8

अब राखी तो अभी भी गेम में मजबूती से बनी हुई हैं, लेकिन जैस्मिन का सफर खत्म हो चुका है. एविक्ट होते ही जैस्मिन ने राखी के खिलाफ अपने तल्ख तेवर दिखाना भी शुरू कर दिया है.

जैस्मिन
  • 3/8

जैस्मिन की नजरों में राखी सावंत सिर्फ इमोशनल ड्रामा करती हैं. वे मानती हैं कि राखी सभी को प्रवोक करती हैं. एक्ट्रेस के मुताबिक राखी उन्हें भी प्रवोक करने में कायमयाब रहीं.

Advertisement
जैस्मिन
  • 4/8

एक न्यूज पोर्टल को उन्होंने बताया है- ये सब मेरे खिलाफ चला गया. यहीं तो राखी का गोल था. उन्हें ऐसे ही रियलिटी शो की क्वीन नहीं कहा जाता है. उन्हें पता है कब कैसे किसी को प्रवोक करना है. मेरे साथ करने में भी वे कामयाब रहीं.

जैस्मिन
  • 5/8

जैस्मिन को ऐसा भी लगता है कि राखी ने अपनी नाक की चोट को काफी बड़ा मुद्दा बना लिया था. उस वजह से वे भी मुश्किलों में फंस  गई थीं. इस बारे में वे कहती हैं- छोटी सी चोट को राखी ने काफी बड़ा दिखाया था. उन्होंने उस मुद्दे को काफी उठाया. इस वजह से सबकुछ मेरे खिलाफ हो गया.
 

राखी
  • 6/8

वैसे सलमान खान के सामने तो जैस्मिन ने जरूर माफी मांगी थी, लेकिन एक्ट्रेस ने बाहर आकर साफ कर दिया है कि वे अपने स्टैंड पर कायम हैं. उनके मुताबिक राखी ने उन्हें प्रवोक किया था.

राखी
  • 7/8

जैस्मिन ने इस बात पर भी जोर दिया है कि घर पर उन्होंने कभी भी राखी सावंत के चेहरे को लेकर गलत या फिर असंवेदनशील बात नहीं बोली थी. 

राखी
  • 8/8

एक्ट्रेस ने यहां तक दावा कर दिया है कि जब बिग बॉस की तरफ से राखी को इलाज की पेशकश की गई थी, तब उन्होंने मना कर दिया था. ऐसे में जैस्मिन को उनकी नीयत पर शक होता है.

Photo Credit- Jasmin Instagram

Advertisement
Advertisement