एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और अली गोनी बिग बॉस 14 में हैं. बिग बॉस में जाने से पहले से ही दोनों के रिलेशन में होने की खबरें थीं. हालांकि, दोनों हमेशा इसे नकारते आए. घर के अंदर भी दोनों अपने बॉन्ड को दोस्ती का नाम ही देते हैं. अली जैस्मिन के लिए ही घर के अंदर गए. अब मंगलवार के एपिसोड में जैस्मिन राहुल से बातचीत में अली संग अपने रिलेशन के बारे में बताती हैं.
राहुल जैस्मिन के लिए एक शायरी सुनाते हैं- खुदा ने जैस्मिन से कहा, ए जैस्मिन मत कर तू इतनी दोस्ती अली के साथ तू हंसना भूल जाएगी. जैस्मिन ने खुदा से कहा ए खुदा तू आकर मेरे अली से तो मिल तू ऊपर रहना भूल जाएगा. ये सुनकर जैस्मिन खूब हंसती हैं.
जैस्मिन कहती हैं-खुदा कभी ऐसा नहीं बोलेंगे. मैं अली के साथ रहकर हंसना, जीना सीख गई. मतलब मैं पहले भी अपनी जिंदगी जी रही थी, उसमें कुछ गलत और बुरा नहीं था. लेकिन उसके साथ रहकर में जिंदगी एंजॉय करने लगी.
इसके बाद राहुल कहते हैं कि तुम्हें अपनी फीलिंग के बारे में पता है और तुम स्वीकार नहीं करती हो. राहुल जैस्मिन को कहते हैं कि तू ऐड़ा बनकर पेड़ा खा रही है.
जैस्मिन कहती हैं अगर वो और अली रिलेशनशिप में आ गए तो उनकी दोस्ती प्रभावित होगी. और प्यार के खातिर वो अपना अच्छा दोस्त खोना नहीं चाहती. तो राहुल पूछते हैं कि क्या तुम दोनों रिलेशन में हो तो जैस्मिन मना कर देती है.
आगे राहुल पूछते हैं कि अगर अली किसी और के साथ रिलेशनशिप में हो तो क्या जैस्मिन इससे ओके है. तो जैस्मिन कहती हैं अगर वो खुश है और वो अली के लिए परफेक्ट है तो मुझे कोई परेशानी नहीं है. मुझे अली की खुशियां चाहिए.
तो राहुल बोलतें हैं कि इससे फिर तुम अली की प्राथमिकता नहीं रहोगी. और अभी जैसे दोस्त हो वैसे न रहो. तो जैस्मिन बोलती है मैं अली को खुश देखना चाहती हूं. ये भी एक तरह का प्यार है कि आप उस पर्सन को जाने दो उसकी खुशी के लिए.