बिग बॉस 14 के सोमवार के एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स ने अपने डार्क सीक्रेट खोले. जैस्मिन भसीन ने भी अपनी जिंदगी का एक ऐसा सीक्रेट बताया, जिसे वो अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती मानती हैं. जैस्मिन ने बताया कि उन्होंने सुसाइड करने की कोशिश की थी.
जैस्मिन ने कहा, 'मैं आज वो राज बताने जा रही हूं जिसे मैंने आजतक किसी को भी नहीं बताया. क्योंकि वो राज मुझे मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती लगता है. '
जैस्मिन ने कहा, 'मेरे फेस और बॉडी पर बहुत गंदे निशान थे. जिसकी वजह से मैं लगातार जब भी, जिन भी ऑडिशंस में गई बार-बार रिजेक्ट होती गई.'
'और रोज 8 से 10 रिजेक्शन लेकर घर आना बार-बार. उन रिजेक्शन ने एक समय पर मुझे तोड़ दिया था. मैं हार मान गई थी. मुझे लगा कि मैं कुछ कर ही नहीं सकती. मैं इस लायक ही नहीं हूं.'
आगे जैस्मिन ने कहा- 'एक दिन मैंने अपनी जिंदगी खत्म करने का निर्णय किया. मैंने बहुत सारी रेंडम दवाइयां इक्ट्ठा करके उनकी ओवरडोज लेकर अपनी जिंदगी खत्म करने की कोशिश की. क्योंकि मैं बिल्कुल हार गई थी. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. पर नसीब से मैं बच गईं.'
'तब मुझे समझ आया कि मैंने अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती की. और जबतक ये सांस चल रही है हर मुश्किल से बाहर निकला जा सकता है. लड़ा जा सकता है, कायरों की तरह हार नहीं माननी चाहिए. आज उसका रिजल्ट है कि आज मेरे पास सबकुछ है.'