scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: जैस्मिन भसीन के एविक्शन से टूटे अली, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, आया पैनिक अटैक

 जैस्मिन भसीन
  • 1/8

बिग बॉस 14 के घर से जैस्मिन भसीन का एविक्शन सभी को रुला गया. सलमान खान तक खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए. अली गोनी ने तो रो-रोकर बुरा हाल कर दिया. जैस्मिन के एविक्ट होने की खबर से अली गोनी पूरी तरह टूट गए थे. वो जैस्मिन को गले लगकर खूब रोए. यहां तक की अली को सांस लेने में भी दिक्कत हो गई थी.

अली गोनी और जैस्मिन भसीन
  • 2/8

एविक्शन के लिए सलमान खान ने रुबीना, जैस्मिन, अली और अभिनव को एक-एक बॉक्स में खड़ा रखा था. एक-एक कर सलमान सभी को फ्रीज और रिलीज कर रहे थे. सबसे आखिर में सलमान ने जैस्मिन का नाम लिया और इमोशनल होते हुए कहा सॉरी बेबी. 

अली गोनी और जैस्मिन भसीन
  • 3/8

जैस्मिन का नाम सुनकर अली अपना आपा खो देते हैं और रोना शुरू कर देते हैं. वो सलमान से जाने की जिद करते हैं. अली कहते हैं कि वो बिना जैस्मिन के नहीं रह सकते. वो सलमान से कहते हैं कि उन्हें भी जाना है.
 

Advertisement
अली गोनी और जैस्मिन भसीन
  • 4/8

वो इतना रोते हैं कि उन्हें पैनिक अटैक आ जाता है. सभी लोग अली को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं. अली को उनका पंप लाकर दिया जाता है. रुबीना उनके लिए पानी लाती हैं. 

अली गोनी और जैस्मिन भसीन
  • 5/8

सलमान भी अली को शांत होने के लिए और सांस लेने के लिए कहते हैं. घर से जाते हुए जैस्मिन अली को समझाती हैं और उन्हें जीतने के लिए कहती हैं. आखिर में दोनों एक-दूसरे से आई लव यू भी कहते हैं.  
 

अली गोनी और जैस्मिन भसीन
  • 6/8

जैस्मिन के घर से जाने के बाद अली पानी की बोतल फेंकते हैं. राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक उन्हें समझाते हैं. इसके बाद वो रूम में बैठकर भी रोते हुए दिखते हैं और बोलते हैं कि मैं उसके लिए आया था. 

अली गोनी और जैस्मिन भसीन
  • 7/8

बता दें कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. अली बिग बॉस में जैस्मिन के लिए ही आए थे. दोनों एक-दूसरे के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं.

अली गोनी और जैस्मिन भसीन
  • 8/8

फोटोज- जैस्मिन भसीन और अली गोनी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement