scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पारस छाबड़ा के सपोर्ट में माहिरा शर्मा, बोलीं- 'स्कैंडल' पवित्रा का दूसरा नाम

माहिरा शर्मा
  • 1/8

बिग बॉस 14 में एंट्री लेने से पहले पवित्रा पुनिया ने एक्स बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के खिलाफ स्टेटमेंट दिया था. इसके बाद वो काफी सुर्खियों में रही थीं. पवित्रा ने कहा था कि पारस को डेट करना उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. अब माहिरा शर्मा पारस छाबड़ा के सपोर्ट में आ गई हैं. 

पवित्रा
  • 2/8

Etimes को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- 'मैं हमेशा सच के साथ खड़ी रही हूं. मैंने अभी भी एक दोस्त के रूप में उसका समर्थन किया होता लेकिन वो झूठ और धोखे का रास्ता अपना रही है. नागिन 3 के दौरान, मुझे पता था कि वो शादीशुदा है और उस समय वो पारस और किसी और को भी डेट कर रही थी.' 

पवित्रा
  • 3/8

'अब वो पारस को इसके लिए दोषी ठहरा रही हैं. सिर्फ इसलिए कि आप एक महिला हैं, आप विक्टिम कार्ड नहीं खेल सकती. अपनी कमियों के लिए पारस को दोष देना बंद करो. अगर मुझे मौका मिला तो मैं बिग बॉस 14 में उनका सामना करूंगी.' 

Advertisement
पवित्रा
  • 4/8

माहिरा ने कहा- 'मुझे सच्चाई सामने लाने की जरूरत है. एक महिला के रूप में मैं पारस की ईमानदारी को समझती हूं. महिलाएं हमेशा रोती नहीं रह सकतीं.' 

माहिरा शर्मा
  • 5/8

आगे उन्होंने कहा- 'अबला नारी खेलना बंद करो, क्योंकि वो आप नहीं हो. शादीशुदा होने के बावजूद दो लोगों को डेट करना और पारस को ब्लेम करना.'

पारस और माहिरा
  • 6/8

'स्कैंडल आपका दूसरा नाम है. कॉन्ट्रोवर्सी आपकी 24/7 मूड है. ये आपकी पर्सनैलिटी है. मैं घर के अंदर आई तो मैं इसका ध्यान रखूंगी कि सच सामने आए.' 

पारस और माहिरा
  • 7/8

वहीं पारस ने भी इस पर जवाब दिया था. पारस ने पवित्रा पर धोखेबाजी का आरोप लगाया. पारस ने दावा किया कि पवित्रा ने उन्हें डेटिंग करते वक्त अपनी शादी के बारे में छुपाया था. 

पारस और माहिरा
  • 8/8

पवित्रा की शादी के बारे में पारस को उनके पति के मैसेज से पता चला था. पारस ने कहा- ये काफी शॉकिंग था जब पवित्रा के पति ने मुझे मैसेज किया और कहा कि तुम दोनों एक-दूसरे के साथ रह सकते हो जितना चाहो लेकिन तब जब मैं पवित्रा को तलाक दे दूं.

Advertisement
Advertisement