बिग बॉस सीजन 14 में इस बार कई प्रेम कहानी देखने को मिलने वाली हैं. पहले ही एपिसोड के बाद ये साफ हो गया है कि इस बार कई सेलेब्स रेडी टू मिंगल हैं. ऐसे में इस बार रोमांस की भरमार दिखने वाली है.
जान कुमार सानू ने अपने इंट्रो में ये क्लियर कर दिया है कि वे प्यार से परहेज नहीं करेंगे. अगर उन्हें कोई पसंद आया तो वे अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूकेंगे.
निक्की तंबोली ने तो सीधे तौर पर बोल दिया है कि वे तो फ्लर्ट करने वाली हैं. उन्होंने पहले भी कई लड़कों को अपने इशारों पर नचाया है, ऐसे में वे इस बार भी ऐसा ही कुछ करने वाली हैं. उन्होंने कहा है कि इस सीजन में उनकी नजर हर लड़के पर रहेगी.
सारा के अलावा इस बार निशांत भी अपनी किस्मत आजमाने वाले हैं. उन्होंने कहा है कि अगर कोई प्यार करेगा तो वे उन्हें उसको डबल प्यार देंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि चार महीने किसी को पहचानने के लिए काफी होते हैं.
सारा गुरपाल की बात करें तो उनके रिलेशन को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. वे ये दावा जरूर कर रही हैं कि सिंगल हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनकी शादी की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं. वहीं दूसरी तरफ पहले ही एपिसोड में सारा को शहजाद और निशांत ने प्रपोज करने की कोशिश की थी.
पंजाबी मॉडल शहजाद देओल ने भी अपला दिल खोलकर रख दिया है. उन्होंने पहले ही एपिसोड में कहा है कि पंजाबी तो दो मिनट में किसी को भी अपना दिल दे देते हैं. सिर्फ यही नहीं वे तो इस शो में भी अपने लिए सच्चा प्यार ढूंढ रहे हैं. लेकिन वे उसमें कितना कामयाब हो पाते हैं, ये देखने वाली बात होगी.