बिग बॉस सीजन 14 में कई रिश्ते बनते-बिगड़ते दिख रहे हैं. अगर शुरुआती समय पवित्रा पुनिया और एजाज की लव स्टोरी देखने को मिली तो बाद में अली गोनी और जैस्मिन का प्यार भी परवान चढ़ा.
लेकिन एक स्टोरी ऐसी भी रही जिसमें एकतरफा प्यार था और धोखा देखने को मिला. ये थे जान कुमार सानू जो शो में निक्की तंबोली को खासा पसंद करते थे. वे शुरुआत से ही निक्की को चाहते थे.
अब जब वे शो से बाहर हैं और निक्की को अली गोनी पसंद आने लगे हैं, ऐसे में मिर्ची लगना तो लाजिमी है. अब इस बार निक्की के इन बदलते रिश्तों के बारे में जान कुमार सानू से बात की गई है.
एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में जान कुमार सानू ने इस पर रिएक्ट किया है. वे मानते हैं कि निक्की को समझना बहुत मुश्किल है. वे कहते हैं- निक्की को लेकर मुझे कोई अंदाजा नहीं है. मुझे नहीं पता अगर उसकी अली के लिए फीलिंग सच्ची है.
वैसे जान को ऐसा भी लगता है कि निक्की शायद ये सब गेम में आगे बढ़ने के लिए कर रही होंगी. उनके मुताबिक वे अली के सहारे गेम में आगे बढ़ सकती हैं और ऐसे कर फाइनल तक का सफर तय कर लेंगी.
मालूम हो कि इस सीजन में जान कुमार को हमेशा से सबसे कमजोर कंटेस्टेंट बताया गया था. वजह ये रही थी कि वे हमेशा निक्की के इशारों पर काम करते थे. उनका खुद का स्टैंड कम ही देखने को मिलता था.
गेम की बात करें तो इस समय निक्की तंबोली को खुद को साबित करने का दूसरा मौका मिला है. कम वोट्स की वजह से वे एक बार बाहर हो चुकी हैं. अब वे दोबारा खुद को मजबूत बनाने में लगी हुई हैं.