scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद निक्की तंबोली का वायरल पोस्ट

निक्की तंबोली
  • 1/7

बिग बॉस सीजन 14 में निक्की तंबोली का सफर भी खत्म हो गया है. एंटरटेनिंग और जानदार गेम दिखाने के बाद निक्की को कम वोटों की वजह से बिग बॉस से बाहर होना पड़ा है.

निक्की तंबोली
  • 2/7

एविक्ट होने के बाद निक्की तंबोली खासा इमोशनल हो गई हैं. खुद को बतौर शो जीतता हुआ देख रहीं निक्की को अब जब बेघर होना पड़ा है, तो ये एक्सपीरियंस उनके लिए दिल तोड़ने वाला है.
 

निक्की तंबोली
  • 3/7

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है. एविक्ट होने के बाद निक्की ने लंबी पोस्ट के जरिए सभी घरवालों का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान की भी तारीफ की है.
 

Advertisement
निक्की तंबोली
  • 4/7

निक्की ने लिखा है- इस जर्नी को हमेशा याद रखने वाली हूं. सलमान खान ने बहुत मदद की है. उन्होंने हमेशा सही रास्ता दिखाया है. आप सभी का भी शुक्रिया क्योंकि आपने मेरा गेम पसंद किया. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं.

निक्की तंबोली
  • 5/7

अब निक्की का गेम तो सही मायनों में दूसरों से अलग और किसी को भी इंप्रेस कर देने वाला रहा था. गेम की शुरुआत से ही उनकी रणनीति ना सिर्फ कारगर दिखी बल्कि हमेशा उन्हें अच्छे परिणाम भी मिले.
 

निक्की तंबोली
  • 6/7

इसी वजह से निक्की ने उस जनता को भी शुक्रिया बोला है जिन्होंने लगातार उन्हें इतना प्यार दिया. इस बारे में निक्की ने लिखा है- सभी फैन्स को बड़ा थैंक्यू जिन्होंने लगातार सपोर्ट किया. बिग बॉस ने भी मुझे मेरा असल रूप दिखाने के लिए प्लेटफॉर्म दिया. ये मेरे दिल के हमेशा करीब रहने वाला है.

निक्की तंबोली
  • 7/7

वैसे बिग बॉस के इस गेम के दौरान निक्की ने सभी को ऐसा इंप्रेस किया था कि उनके एविक्ट होने के बाद एजाज खान के आंखों में भी आंसू आ गए और रुबीना भी उनकी तारीफ करती नहीं थकीं. 
 

Advertisement
Advertisement