बिग बॉस सीजन 14 में निक्की तंबोली और सिंगर राहुल वैद्य के बीच एक खट्टी-मीठी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. कहने को दोनों ने कई मौकों पर कहा कि वे दोस्त नहीं हैं, लेकिन उनकी केमिस्ट्री अलग ही रहती हैा.
गुरुवार के एपिसोड में भी इसकी झलक देखने को मिल गई. टाइम लूप वाले टास्क के दौरान निक्की और राहुल के बीच काफी नोक-झोंक होती दिखी. कभी निक्की, राहुल से नाराज नजर आईं तो कभी राहुल उन्हें मनाते दिख गए.
लेकिन फिर भी एक मौका ऐसा आया जब निक्की को राहुल को कहना पड़ गया कि वे अपनी गर्लफ्रेंड की इज्जत किया करें. अब उन्होंने ऐसा क्यों बोला इसकी कहानी काफी अलग है.
दरअसल निक्की को इस बात से खासा बुरा लगता है कि दिशा परमार उन्हें ज्यादा पसंद नहीं करती हैं. उन्हें निक्की का राहुल से बात करना ज्यादा गवारा नहीं है. अब यहीं मुद्दा निक्की ने राहुल के सामने उठाया है.
निक्की ने कहा है- तुम तो अपनी गर्लफ्रेंड की इज्जत भी नहीं करते. अगर वो मुझसे नफरत करती है, तो तुम मुझसे बात मत किया करो. उसके फैसले की इज्जत रखा करो.
अब निक्की का ये कहना राहुल को ज्यादा रास नहीं आया. वे बस यही कहते सुनाई दिए कि दिशा परमार को डिसक्शन का हिस्सा ना बनाया जाए. उन्होंने जोर देकर कहा कि दिशा इस गेम का हिस्सा नहीं है.
लेकिन राहुल के समझाने के बावजूद भी निक्की ने बात मानने से इनकार कर दिया और वे लगातार दिशा का नाम घसीटी रहीं. ऐसे में अब आने वाले एपिसोड में ये तकरार बढ़ती दिख सकती है.