बिग बॉस के घर में पल में रिश्तों का बनना और बिगड़ना आम बात है. सीजन 14 में भी कई बार ये देखा गया है और कंटेस्टेंट ने लगातार पलटी मारी है. अब इस लिस्ट में 'फ्लिपर' निक्की तंबोली का नाम जुड़ गया है.
वीकेंड का वार में इस बार एक्ट्रेस सनी लियानी ने एंट्री मारने वाली हैं. एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें सनी तमाम घरवालों के मन को टटोलने की कोशिश करती हैं. अब उस टास्क में निक्की तंबोली से भी सनी ने तीखा सवाल पूछा.
सवाल था- आप किसको अपना फेक दोस्त मानती हैं. किसको आप अपने दिल से निकालना चाहेंगी. अब सनी लियोनी के इस सवाल पर निक्की ने जरा भी नहीं सोचा और सीधे अली गोनी का नाम दे दिया.
ये जान फैन्स तो हैरान रह गए क्योंकि कुछ दिन पहले तक निक्की, अली को पसंद करती थीं. एक एपिसोड में तो उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर अली उनके पास रिश्ते के लिए आएंगे, तो वे हां कह देंगी.
अब सनी के सामने निक्की ने यू टर्न ले लिया. उन्होंने कहा- मैं अपने दिल से अली गोनी को निकालना चाहूंगी. मुझे लगता है कि दोस्ती तो नहीं हो पाएगी. मैं उनके साथ दुश्मनी बेहतरीन तरीके से निभा पाऊंगी.
निक्की का ये जवाब जान सनी भी थोड़ी हैरान नजर आईं, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया. वैसे सनी रिएक्ट करें या ना करें, लेकिन अली का इस पर जवाब देना बनता है.