scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: घर में देखने को मिलेगी नई जंग, अली से दुश्मनी निभाएंगी निक्की तंबोली

निक्की
  • 1/7

बिग बॉस के घर में पल में रिश्तों का बनना और बिगड़ना आम बात है. सीजन 14 में भी कई बार ये देखा गया है और कंटेस्टेंट ने लगातार पलटी मारी है. अब इस लिस्ट में 'फ्लिपर' निक्की तंबोली का नाम जुड़ गया है.

निक्की
  • 2/7

वीकेंड का वार में इस बार एक्ट्रेस सनी लियानी ने एंट्री मारने वाली हैं. एप‍िसोड का प्रोमो सामने आया है, ज‍िसमें सनी तमाम घरवालों के मन को टटोलने की कोशिश करती हैं. अब उस टास्क में निक्की तंबोली से भी सनी ने तीखा सवाल पूछा.

निक्की
  • 3/7

सवाल था- आप किसको अपना फेक दोस्त मानती हैं. किसको आप अपने दिल से निकालना चाहेंगी. अब सनी लियोनी के इस सवाल पर निक्की ने जरा भी नहीं सोचा और सीधे अली गोनी का नाम दे दिया.

Advertisement
निक्की
  • 4/7

ये जान फैन्स तो हैरान रह गए क्योंकि कुछ दिन पहले तक निक्की, अली को पसंद करती थीं. एक एपिसोड में तो उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर अली उनके पास रिश्ते के लिए आएंगे, तो वे हां कह देंगी.
 

अली गोनी
  • 5/7

अब सनी के सामने निक्की ने यू टर्न ले लिया. उन्होंने कहा- मैं अपने दिल से अली गोनी को निकालना चाहूंगी. मुझे लगता है कि दोस्ती तो नहीं हो पाएगी. मैं उनके साथ दुश्मनी बेहतरीन तरीके से निभा पाऊंगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

निक्की
  • 6/7

निक्की का ये जवाब जान सनी भी थोड़ी हैरान नजर आईं, लेकिन उन्होंने इस पर ज्यादा रिएक्ट नहीं किया. वैसे सनी रिएक्ट करें या ना करें, लेकिन अली का इस पर जवाब देना बनता है.

सनी लियोनी
  • 7/7

वैसे सनी लियोनी के आने से वीकेंड का वार काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है. वे राहुल वैद्य से लेकर रुबीना दिलैक तक, सभी से सवाल-जवाब करने वाली हैं. उनका अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

Photo Credit- Nikki Instagram
 

Advertisement
Advertisement