कलर्स टीवी चैनल के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन 4 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. लंबे समय से इस शो को लेकर खबरें आ रही हैं. शो में आने वाले प्रतियोगियों से लेकर सलमान खान की फीस तक तमाम बातों को लेकर चर्चा हो रही है. ऐसे में खबर है कि इस बार शो की टाइमिंग में थोड़ा बदलाव किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस शो का पहला एपिसोड 4 अक्टूबर को रात 10.30 बजे आएगा. हालांकि हमेशा की तरह इस बार एक एपिसोड एक घंटे की बजाए आधे घंटे या एक घंटे से कम का ही होगा. इस फैसले को क्यों लिया गया है, इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ है.
बता दें कि पहले कि तरह इस बार भी सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस का सीजन 14 होस्ट करने के लिए तैयार हैं. अक्टूबर में देश के सबसे बड़ा रियलिटी शो में कई कंटेस्टेंट एंट्री लेकर एक घर में बंद जाएंगे. हमेशा की तरह शो शुरू होने से पहले सलमान खान की फीस सुर्खियों में बनी हुई है. सलमान खान की बिग बॉस फीस हर सीजन सभी को हैरान करती है. इस बार भी एक्टर जितनी फीस मांग ले रहे हैं, वो देख सभी के होश उड़ गए हैं.
खबरों के मुताबिक सलमान खान बिग बॉस 14 के लिए 450 करोड़ रुपये लेंगे. जी हां, एक्टर पूरे सीजन के लिए इतना चार्ज करने जा रहे हैं. इस लिहाज से सलमान को एक एपिसोड के 20 करोड़ रुपये मिलेंगे. सलमान खान ने खुद तो ये जानकारी नहीं दी है, लेकिन ट्विटर हैंडल पर खबरी के जरिए इस बात की पुष्टि की गई है.
पिछले सीजन के दौरान भी खबरी के जरिए शो से जुड़ी कई छोटी-बड़ी खबरें सामने आ चुकी हैं. इस बार भी सलमान की फीस को लेकर ये सनसनीखेज खुलासा किया गया है. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि सलमान खान 250 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. उस समय भी लोग काफी हैरान हुए थे.
बताया जा रहा है कि राधे मां भी बिग बॉस 14 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी. अगर ऐसा होता है तो शो को लेकर उत्साह का और ज्यादा बढ़ना तय है. उनके अलावा जैस्मिन भसीन, निशांत सिंह मलकानी, पवित्र पुनिया, एजाज खान, नैना सिंह और सिंगर कुमार सानू के बेटे कुमार जानू के नाम की भी चर्चा हो रही है. ये शो में नजर आ सकते हैं.