scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पवित्रा के एक्स हसबेंड बोले- शादी अभी टूटी नहीं, डिवोर्स देने के बाद एजाज संग रहें

पवित्रा पुनिया
  • 1/8

एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने बिग बॉस सीजन 14 में अपनी एक अलग जगह बना ली है. लंबे समय से इस गेम में टिकी हुईं पवित्रा ने अपने गेम से सभी को इंप्रेस किया है. लेकिन पवित्रा का एक दूसरा साइड भी किया है जो काफी निखरकर सामने आया.

पवित्रा पुनिया
  • 2/8

पवित्रा का एक्टर एजाज खान संग एक कनेक्शन देखने को मिला. बिग बॉस के घर में इस जोड़ी को पसंद किया गया. दोनों की खट्टी मीठी नोक-झोंक सभी को पसंद आई. 

पवित्रा पुनिया
  • 3/8

लेकिन इन बढ़ती नजदीकियों के बीच अब पवित्रा पुनिया के एक्स हस्बैंड सुमित माहेश्वरी की एंट्री हुई है. सुमित ने पवित्रा पुनिया पर निशाना साधते हुए उनकी एजाज संग नजदीक‍ि‍यों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
 

Advertisement
पवित्रा पुनिया
  • 4/8

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सुमित ने दावा किया है कि वे पवित्रा से अलग जरूर हो गए हैं, लेकिन उनकी शादी अभी नहीं टूटी है. उनके मुताबिक अभी तक डिवोर्स नहीं दिया गया है.

एजाज खान
  • 5/8

इसी वजह से सुमित को पवित्रा की एजाज संग वो केमिस्ट्री खल रही है. वे दोनों के बढ़ते प्यार को सहन नहीं कर पा रहे हैं. वे मानते हैं कि पवित्रा, एजाज का सिर्फ इस्तेमाल कर रही हैं.

पवित्रा
  • 6/8

उन्होंने स्पष्ट कहा है कि डिवोर्स देने के बाद पवित्रा चाहे तो एजाज संग रह सकती हैं, उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अभी के लिए जब शादी नहीं टूटी है, वे दोनों को साथ में नहीं देखना चाहते हैं.

पवित्रा पुनिया
  • 7/8

वहीं सुमित ने यहां तक कहा है कि पवित्रा ने उनका कई बार दिल तोड़ा था. उनकी माने तो जब वे पवित्रा संग थे, उस समय एक्ट्रेस के कई दूसरे सेलेब्स संग भी रिलेशन चल रहे थे.

पवित्रा पुनिया
  • 8/8

उन्होंने इस लिस्ट में पारस छाबड़ा, प्रतीक सहजपाल का नाम लिया है. वे मानते हैं कि पवित्रा का इन सभी के साथ रिलेशन था. ऐसे में सुमित कहते हैं कि उन्हें चार बार धोखा दिया गया था.

(INSTAGRAM)

Advertisement
Advertisement