scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस: एक्स मंगेतर को याद कर रहीं पवित्रा पुनिया, बोलीं- शो में शादी करने थोड़ी आई हूं

पवित्रा पुनिया
  • 1/7

बिग बॉस के घर में इक्वेशन हर पल बदलती है. एजाज खान और पवित्रा पुनिया की इक्वेशन भी कुछ ऐसी ही है, जिसे अब तक वो खुद भी समझ नहीं पा रहे हैं. कभी दोनों के बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग दिखती है तो कभी दोनों एक-दूसरे के सामने खड़े हो जाते हैं. झगड़ा करते हैं. इन दिनों दोनों के बीच कुछ अच्छी रिलेशन नहीं दिख रही है.

पवित्रा पुनिया
  • 2/7

अब सोमवार के एपिसोड में पवित्रा पुनिया ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कविता कौशिक से बात की. उन्होंने बताया कि वो अपने एक्स मंगेतर को बहुत याद कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे यहां सगाई-शादियां थोड़ी करनी है. 

पवित्रा पुनिया
  • 3/7

पवित्रा कविता को बोलती हैं मेरी सगाई हुई थी, जो कि मैंने तोड़ दी. तो कविता पूछती है कितना समय हुआ. इस पर पवित्रा बोलती हैं कि 2015 में हुई जो कि 2018 तक चली. बता दें कि 2015 में पवित्रा की बिजनेसमैन सुमित महेश्वरी संग सगाई हुई थी. 

Advertisement
पवित्रा पुनिया
  • 4/7

तो कविता ने पूछा अभी बात होती है तो इस पर पवित्रा बोलती हैं. उस वक्त ही उसने कहा था अब मैं किसी से शादी नहीं करूं, अगर मेरी लाइफ में कोई आ सकता है तो वो सिर्फ तुम हो. बिग बॉस में आने से पहले भी. मैं उसे हर दिन मिस करती हूं.
 

पवित्रा पुनिया
  • 5/7

इस पर कविता बोलती हैं फिर यहां से सब डिस्ट्रेक्शन क्या है, जब असली चीज बाहर है तो उस पर फोकस करो. थोड़ा खुद को बदलो. सोचो उसके दिल पर क्या बीत रही होगी. गलत है ये. इस पर पवित्रा बोलती हैं अब हम साथ नहीं हैं. और मुझे यहां सगाई-शादियां थोड़ी करनी है. मैं पहले दिन क्लियर हूं. 

पवित्रा पुनिया
  • 6/7

बता दें कि पवित्रा पुनिया घर में ये पहले ही बोल चुकी हैं कि वो एजाज को पसंद करती हैं. हालांकि, एजाज ने ये साफ कर दिया था कि वो गेम खेलने आए हैं और सिर्फ उसी पर फोकस कर रहे हैं.
 

पवित्रा
  • 7/7

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement