बिग बॉस 2020 में पहली बार देश की जनता ने देखा निक्की तम्बोली को. लेकिन तमिल और तेलुगू फिल्म की दुनिया में निक्की एक जाना पहचाना नाम है. फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के निर्देशक राघव लॉरेंस की फिल्म 'कंचना 3 ' निक्की की हिट फिल्म थी. हिंदी के डब होकर ये फिल्म हर चैनल पर आती रही है. साउथ फिल्मों में अपने हुस्न का जादू चलाने वाली निक्की तंबोली अब 'बिग बॉस 14' के घर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते हुए नजर आएंगी बिग बॉस के घर में जाने से पहले निक्की ने आजतक से की खास बातचीत.
(अमित त्यागी और साधना कुमार की रिपोर्ट)
कंचना गर्ल के नाम से मशहूर निक्की ने कहा, "एक्साइटमेंट के मारे दिल जोरो से धड़क रहा है. मुझे अभी से मैसेज आने शुरू हो गए हैं. बिग बॉस के घर में मुझे देखने के लिए मेरे फैंस बहुत ज्यादा उत्सुक हैं. बिग बॉस के घर में जाने का डर भी है और नर्वस भी हूं. लेकिन बहुत ज्यादा एक्साइटेड भी हूं क्योंकि सलमान सर से मिलने का मौका मिलेगा."
बिग बॉस के घर जाने के लिए अपनी तैयारी को लेकर निक्की ने कहा, "तैयारी मैंने कपड़ों की बहुत ज्यादा की है क्योंकि मुझे फैशनेबले कपड़े पहनना बहुत पसंद है. सजना संवरना बहुत अच्छा लगता है. और सबसे बड़ी बात मैं पहली बार बिग बॉस जैसे रियलिटी शो में आ रही हूं. साउथ से आ रही हूं तो जाहिर है लोगों के मन ने होगा की कौन है निक्की तंबोली. जो फैंस मुझे पहले से जानते हैं, वो ये जानना चाहते हैं कि मैं कैसे रहती हूं, कैसे अपने आपको कैरी करती है. उस चीज का बहुत बड़ा एक्साइटमेंट है. उनके एक्सपेक्टेशन को ध्यान में रखते हुए मैंने काफी ज्यादा तैयारी की है. पर्सनालिटी में ज्यादा तैयारी नहीं की है क्योंकि जैसी मैं हूं वैसी ही रहने वाली हूं. मैं इमेज कॉन्शियस नहीं हूं. मैं कभी कभी बुरी दिख सकती हूं इतना तो मुझे अपने बारे मैं पता है.''
बिग बॉस के घर में होने वाले झग़ड़ो को लेकर निक्की ने बताया, "वैसे तो मैं मेंटली और इमोशनली बहुत स्ट्रांग हूं, लेकिन मैं कभी इतने लोगों के बीच रही नहीं तो मालूम नहीं है कि घर के अंदर क्या होने वाला है. माहौल कैसा होगा, सिचुएशन हैंडल कर पाऊंगी कि नहीं कुछ पता नहीं हैं. अभी तो मैं बाहर हूं, तो यहां सारे सिचुएशन मैं मेंटली और इमोशनली हैंडल कर सकती हूं. मैं अपनी फैमिली में काफी स्ट्रांग भी हूं और मैंने काफी अपनी स्ट्रेंथ दिखाई है. अभी तो फिलहाल मैं स्टेबल हूं लेकिन घर के अंदर जाने के बाद क्या होगा, कैसे पलटेगा, किससे दुश्मनी होगी, कौन मेरा दोस्त बनेगा, कोई आईडिया नहीं है. बस एक्साइटेड हूं बहुत ज्यादा."
वैसे इस बार बिग बॉस 2020 में नए कंस्टेस्टेंट्स के साथ पुराने लोकप्रिय प्रतियोगी भी दिखने वाले है जैसे सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान और इस सब से मिलने के लिए निक्की कुछ ज्यादा ही उत्साहित है. उन्होंने कहा, "मुझे गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला बहुत पसंद है. इन दोनों से मैं बहुत रिलेट करती हूं क्योंकि गौहर बहुत स्ट्रांग हैं. वो हमेशा से इतनी ज्यादा वोकल रही हैं. सही फैसले लिए हैं. कुशाल टंडन को आखिरी तक इमोशनली सपोर्ट किया है, हमेशा उसके साथ रही है. उसका सफर बहुत ज्यादा ब्यूटीफुल था.
''मैंने अपने आपको उससे रिलेट करती हूं क्योंकि मेरी भी पर्सनाल्टी बहुत ज्यादा स्ट्रांग है. मैं बहुत ज्यादा ओपन हूं, वोकल हूं और खुल्लम खुल्ला बोलती हूं. सही के लिए मैं हमेशा खड़ी रहती हूं. मैं बहुत ऑनेस्ट हूं. सामने वाला मेरा दोस्त हो या ना हो, मैं हमेशा सही का साथ देती हूं.''
निक्की ने बताया कि उन्हें सिद्धार्थ शुक्ला भी पसंद हैं. उन्होंने बताया, ''सिद्धार्थ शुक्ला मुझे इसलिए पसंद है क्यूंकि मुझे उसके झगड़े बहुत अच्छे लगते थे. ऐसे तो वो हमेशा चुप रहता था लेकिन अगर कोई उसे उंगली करता था तो ही वो झगड़ा करता था. फालतू में वो कभी भी किसे से नहीं लड़ता था. काफी लोगों को नेगेटिव लगा लेकिन मुझे नहीं लगा क्योंकि अपने आपको प्रोटेक्ट करने के लिए आपको बोलना ही पड़ेगा, फिर वो चाहें बुरी बात हो या अच्छी बात हो. अपने आपको प्रोटेक्ट करने के लिए उसने अपना स्टैंड लिया है. इसलिए मुझे दोनों ही बहुत पसंद हैं."
बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई जोड़ी जरूर बनी है. निक्की तंबोली रियल लाइफ में सिंगल हैं. इसपर उन्होंने कहा, "मैं सिंगल हूं लेकिन रिश्ते में बंधने के लिए अभी तैयार नहीं हूं. लेकिन अगर कोई अच्छा दोस्त मिलता है तो बाहर आकर उस दोस्ती को और गहरी करने के लिए इम्पोर्टेंस दे सकती हूं. एक दूसरे को ज्यादा जान सकते हैं. शो में दोस्ती भी बन सकती है, प्यार भी बन सकता है, अब मालूम नहीं ना कैसे लड़के होंगे, कौन होंगे. इसका कोई आईडिया नहीं है, वो तो अंदर जाकर ही पता चलेगा.''