टीवी की बहुओं और बेटों के बीच में बिग बॉस 14 में सीरियल्स की दुनिया की एक खलनायिका भी आई हैं. ये खलनायिका हैं पवित्रा पुनिया. ढेर सारे सीरियल्स और स्प्लिट्सविला जैसे रियलिटी शोज करने वाली पवित्रा रियल लाइफ में बेबाक और बोल्ड हैं. पवित्रा पुनिया ये है मोहब्बतें, नागिन, बालवीर जैसे शोज में दिख चुकी हैं और पिछले सीजन में उनका नाम पारस छाबड़ा से भी जुड़ा था. बिग बॉस 14 में पवित्रा वही तड़का डालेंगी जो उर्वशी ढोलकिया, काम्या पंजाबी, संभावना सेठ ने पिछले सीजन्स में डाला था.
(अमित त्यागी की रिपोर्ट)
आजतक से खास बातचीत में दिल्ली की इस जाटनी ने बताया, “बहुत ज्यादा मजेदार होने वाली है बिग बॉस की मेरी जर्नी और उस घर में कोई करैक्टर प्ले करने को नहीं मिलेगा बल्कि आपको खुदका असली करैक्टर प्ले करना है आप कैसे हो और कौन हो ये लोगों के सामने होगा, बस यही कहूंगी की थोड़ी नर्वस हूं.”
पवित्रा के बारे में कहा जाता है वो दो टूक बात करती हैं. इसीलिए अपनी पर्सनल लाइफ को उन्होंने कभी नहीं छुपाया. फिर चाहे पारस छाबड़ा के साथ लिंकअप हो या प्रतीक सहजपाल के साथ रिश्ता. तो क्या बिग बॉस में उनकी ईमानदारी और मुंहफट अंदाज उनकी ताकत बनेगी या कमजोरी?
इसपर पवित्रा ने कहा, "इंसान की हिम्मत कई बार उसकी कमजोरी बन जाती है लेकिन मैं बिग बॉस के घर में सच के साथ ही खड़ी रहूंगी. हो सकता है कि बिग बॉस हाउस में मेरे दोस्त बने. लेकिन अगर मेरे दोस्त ने ही गलत किया और मैं उसके खिलाफ बोली तो मेरी दोस्ती टूट सकती है. क्योंकि सामने वाले को उम्मीद होती है कि आप उनके लिए झूठ बोलें लेकिन ये मुझसे होता नहीं है इसलिए सच बोलना मेरे लिए खिलाफ हो सकता है.”
बिग बॉस हमेशा अपने झगड़ों के लिए जाना जाता है. इस पर पवित्रा का कहना है, “जब बहुत सारे जानवरों को एक जगह छोड़ दिया जाता है और बहुत एडजस्टमेंट करनी पड़ती है और जब एडजस्टमेंट नहीं हो पाती तो लोगों का गुस्सा फूटता है और बिग बॉस में लोग एक दूसरे के साथ पर्सनल हो जाते है और बहुत कुछ बोलते है पर्सनली और करैक्टर और डिग्निटी पर जब बात आती है तो झगड़ा-लड़ाई तो होना ही है और लड़ाई हर रियलिटी शो में होती है बस यहां थोड़ी ज्यादा होती है.”
पवित्रा ने स्प्लिट्सविला नामक रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. तो क्या पवित्रा को थोड़ा एक्सपीरियंस हैं कि कैसे होते है रियलिटी शो. बिग बॉस के घर में जाने के लिए उन्होंने कहा, “हर रियलिटी शो अलग होता है और बिग बॉस एक ऐसा शो है की यहां सब अलग होता है और हर रियलिटी शो का फॉर्मेट अलग होता है. लेकिन हां उस शो में भी मुझे मजा आया था मेरी रियल साइड दिखी थी और यहां भी बहुत धमाल और लड़ाईयां होने वाली है और मेरा यहां भी असली रूप दिखेगा.”
पिछले 6 महीनो में पूरा विश्व ही बिग बॉस बन गया जब वायरस के खतरे के कहते सबको कई महीनो घर में कैद रहना पड़ा. पवित्रा का इस बारे में सोचना है, “बिग बॉस का अनुभव नहीं कह सकते क्योंकि बिग बॉस के घर में वक्त का पता नहीं चलता और फोन और इन्टरनेट भी नहीं होता. बस लोग होते है जिनसे आप बात कर सकते हो और लॉकडाउन में सब था लेकिन लोग नहीं थे.”
पवित्रा ने बताया, “मुझे मेरी फैमिली और मेरे परिवार वालों ने बहुत सपोर्ट किया और उनका बोलना कि शो में चली जाओ बहुत बड़ी बात है मेरे लिए और बस यही कहूंगी मेरे फैन्स से की मुझे पूरा सपोर्ट करें.”
Photos Instagram