‘बिग बॉस 13’ की तरह ‘बिग बॉस 14’ में भी एक बार फिर पंजाबी तड़का लगने जा रहा है. पिछली बार जैसे शहनाज गिल और हिमांशी खुराना ने बिग बॉस के घर में अपनी अदाओं और जलवों से पूरे देश का मनोरंजन किया था. वैसे ही इस बार पंजाब का चेहरा बनकर पंजाबी एक्ट्रेस, सिंगर और मॉडल सारा गुरपाल बिग बॉस में तड़का लगा रही हैं.
(मुंबई से अमित त्यागी की रिपोर्ट)
आजतक से बात करते हुए सारा गुरपाल ने बताया कि बिग बॉस 14 के लिए उन्होंने क्या-क्या तैयारियां की हैं, साथ ही बिग बॉस के घर के अंदर वो क्या करने वाली हैं. सारा चंडीगढ़ में रहती हैं लेकिन बिग बॉस के लिए अब मुंबई आ चुकी हैं. उन्होंने शो के लिए खास तैयारी भी की है.
उन्होंने कहा,"अबकी बार बिग बॉस में काफी मजा आने वाला है क्योंकि ‘बिग बॉस 14’ देगा साल 2020 को जवाब. जैसे कि आप जानते हैं कि कोरोना के चलते इस साल हमारे देश के लोगों ने कितना कुछ झेला है, लेकिन जब से बिग बॉस के प्रोमोज रिलीज हुए हैं तब से एक नई उत्साह की लहर लोगों में देखी जा सकती है."
सारा कई पंजाबी फिल्में कर चुकी हैं और म्यूजिक वीडियोज कर चुकी हैं. इसलिए इस शो में पंजाब की शान रहेंगी सारा. इसपर सारा ने कहा," मैं हरियाणा में पैदा हुई हूं और पंजाब में पली-बढ़ी हूं. तो मैं पंजाब और हरियाणा दोनों जगहों से हूं, जैसे कि आप जानते हैं कि पंजाब और बॉलीवुड का रिश्ता कितना मजबूत है. हम पंजाबी बातें कम करते हैं और काम ज्यादा करते हैं और मस्ती तो हमारे अंदर कूट-कूट कर भरी होती है."
पंजाबी फिल्मों की बात करें तो सारा गुरपाल हिमांशी खुराना और शहनाज गिल से भी बड़ा नाम हैं. पिछले साल भी इनका नाम आया था. सारा ने बताई वो वजह कि क्यों वो पिछले साल बिग बॉस नहीं कर पाई थीं. उन्होंने कहा,"पिछले साल काफी कुछ ऐसा था जो सही से हो नहीं पाया था इसके अलावा मैं एक मूवी कर रही थी जिसकी वजह से मुझे यूरोप जाना पड़ा था, तो अच्छा है कि पिछले साल मैं बिग बॉस के घर में नहीं आई. क्योंकि मुझे इस बार ज्यादा अच्छे से खुद को तैयार करने का मौका मिल गया और इसमें काफी हद तक हाथ कोरोना का भी है जिसने हमें मानसिक रूप से इतना मजबूत कर दिया है कि अब हम कहीं भी और कैसे भी खुद को ढाल सकते हैं.
बिग बॉस के घर में दिल टूटते हैं, दिल जुड़ते भी हैं लड़ाईयां भी होती हैं और हर तरह के इमोशन्स से गुजरना पड़ता है तो कैसे सारा इन सारी फीलिंग्स को कंट्रोल करेंगी? इसपर सारा ने कहा," मैं आपको सच बताऊं तो मैं ऐसी इंसान नहीं हूं जो किसी स्ट्रेटजी के साथ बिग बॉस के घर में जाऊं, क्योंकि ये मेरे नेचर में नहीं कि मैं पहले से कोई प्लानिंग करके घर में जाऊं, मैं इस तरह से फेक गेम नहीं खेल सकती हूं. मैं जैसी हूं, मैं वैसे ही घर में रहूंगी और वैसे ही वहां पर बिहेव करूंगी. दूसरा मेरे लिए यही ट्रॉफी वाली बात है कि मुझे बिग बॉस के मंच पर सलमान खान के साथ खड़े होने का मौका मिलेगा."
सारा पिछले एक महीने से मुंबई में हैं. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना के चलते उन्होंने और बिग बॉस के मेकर्स ने क्या सावधानियां बरती है. वह बोलीं," मैं पिछले 14 दिनों से क्वारंटीन में हूं और हमारे कोरोना टेस्ट भी हो चुके हैं और घर के अंदर जाने से पहले भी दोबारा से कोरोना के टेस्ट होंगे. तो हम खुद को सेफ करने के लिए हर तरह की सावधानियां बरत रहे हैं. मैं तो भगवान से गुजारिश करती हूं कि जब तक हम लोग बिग बॉस के घर से बाहर आएं, ये कोरोना बीमारी पूरी तरह से खत्म हो जाए."