scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

BB: सातवें आसमान पर सलमान का गुस्सा, राखी को सुनाया घर छोड़ने का फरमान!

सलमान
  • 1/10

वीकेंड का वार पर सलमान खान को कई दफा काफी गुस्से में देखा गया है, उन्होंने कई बार कंटेस्टेंट को फटकार भी लगाई है.लेकिन फिर भी एक्टर के बोलने का अंदाज ऐसा रहता है कि वे कभी भी ज्यादा  हाइपर नजर नहीं आते.
 

सलमान
  • 2/10

अब सीजन 14 ने ये ट्रेंड बदल दिया है. पहली बार सलमन खान को गुस्सा भी आया है और उन्हें बुरी तरह हाइपर होते भी देखा गया है. सोशल मीडिया पर इस समय वीकेंड का वार का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है.

राखी
  • 3/10

उस प्रोमो में सलमान खान एक तरफ तमाम घरवालों की क्लास लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ राखी सांवत को तो सीधे घर से बाहर निकलने की नसीहत दे रहे हैं.

Advertisement
राखी
  • 4/10

सलमान, राखी से कहते हैं- लोगों पर लांछन लगाती हो, उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाती हो. मैंने हमेशा तुम्हारा सपोर्ट किया, अगर ये एंटरटेनमेंट है, तो नहीं चाहिए ऐसा एंटरटेनमेंट.

राखी
  • 5/10

सलमान यही नहीं रुकते हैं, वे तो इतने ज्यादा नाराज हो गए हैं कि वे राखी को घर छोड़ने की नसीहत दे देते हैं. वे कहते सुनाई दे रहे हैं- अगर आप अपने आप को लाइन क्रॉस करने से नहीं रोक पा रही हो, तो इसी वक्त शो छोड़ जा सकती हो.

राखी
  • 6/10

एक्टर के इतना कहते ही मेकर्स की तरफ से दरवाजे खोल दिए जाते हैं और राखी रोती नजर आती हैं. अब वे सलमान की सलाह मानते हुए शो छोड़ती हैं या नहीं, ये देखने वाली बात होगी.
 

सलमान
  • 7/10

वैसे राखी के अलावा सलमान खान दूसरे कंटेस्टेंट से भी खासा खफा नजर आए. उन्होंने घर में उस मुद्दे को उठाया जिसमें कई कंटेस्टेंट ने बोला था कि ये सब तो कंटेंट के लिए हो रहा है.

सलमान
  • 8/10

इस पर सलमान ने सवाल उठाते हुए पूछा है- क्या आज जो मैं ये सब कर रहा हूं, क्या ये कंटेंट के लिए कर रहा हूं. आप जो हरकते करते हैं, जो कहते हैं, हम  सिर्फ वहीं दिखाते हैं.

निक्की
  • 9/10

वहीं सलमान का निक्की पर भी गुस्सा फूटा. अब क्योंकि निक्की ने राखी के मेक अप ब्रांड को लोखंडवाला करार दिया था. इसलिए सलमान ने पूछ लिया- लोखंडवाला...तुम कहां चांद से आए हो.
 

Advertisement
सलमान
  • 10/10

सोशल मीडिया पर जब से ये प्रोमो ट्रेंड किया है, फैन्स इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान को फुल फॉर्म में देखना सभी को उत्साहित कर रहा है.

Advertisement
Advertisement