बिग बॉस 14 की शुरुआत अभी हुई ही थी कि उसकी कंटेस्टेंट सारा गुरपाल के नाम पहले ही विवाद खड़ा हो गया है. पंजाबी इंडस्ट्री से बिग बॉस के घर में आई सारा गुरपाल को एक पंजाबी सिंगर ने अपनी पत्नी बता दिया है.
पंजाबी सिंगर का दावा है कि उसने सारा से साल 2014 में शादी की थी. उसने कहा, 'मैं बस ये साबित करना चाहता हूं कि मैंने सारा से शादी की थी और वो दुनिया से झूठ बोल रही है कि वो सिंगल हैं.'
पंजाब की सिंगर सारा गुरपाल बिग बॉस के घर में अपने आप को सिंगल बता रही हैं. वहीं सिंगर तुषार कुमार ने अपने मैरिज सर्टिफिकेट और सारा संग खिंची फोटोज को दिखाते हुए दावा किया है कि वो और सारा पति-पत्नी हैं.
तुषार ने कहा, 'मेरी शादी 16 अगस्त 2014 को पंजाब के जालंधर में हुई थी.' खास बात ये है कि तुषार ने जो मैरिज सर्टिफिकेट दिखाया है उसमें उनकी पत्नी का नाम रचना देवी लिखा है. हालांकि फोटोज में आप उन्हें सारा के साथ देख सकते हैं.
फोटोज में सारा की मांग में सिन्दूर और हाथों में चूड़ा पहने भी देखा जा सकता है. दोनों साथ में खुशी-खुशी पोज कर रहे हैं. तुषार ने बताया कि वे क्यों अपनी शादी का खुलासा कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे दुनियाभर के लोगों के व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर मैसेज आ रहे हैं. सारा कह रही हैं कि वह वो लड़की नहीं हैं जिन्होंने मुझसे शादी की थी, वो लड़की बस सारा के जैसी दिखती हैं.'
तुषार ने आगे कहा कि सारा अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में झूठ बोल रही हैं. वे बोले, 'मैं बस ये बताना चाहता हूं कि सारा ही वो लड़की है जिससे मेरी शादी हई थी. वो अपने सिंगल होने के बारे में दुनिया से झूठ बोल रही है.