scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

राधे मां के बिग बॉस में आने की चर्चा, ये स्प्रिचुअल गुरु भी रहे रियलिटी शो का हिस्सा

राधे मां
  • 1/7

टीवी के सबसे पुराने और पॉपुलर रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस 14 दस्तक देने के लिए तैयार है. बीते कई दिनों से शो में नजर आने वाले सितारों के बारे में चर्चा हो रही है. खबरों की मानें तो इस सीजन में राधे मां भी नजर आ सकती हैं. राधे मां, एक स्प्रिचुअल गुरु के रूप में जानी जाती हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि ऐसे स्प्रिचुअल गुरु के बारे में जिन्होंने बिग बॉस के घर में ली थी एंट्री.

राधे मां खुद को मां दुर्गा का स्वरुप बताती हैं. वह अक्सर देवी मां के कीर्तन और जगराते में भक्तों को दर्शन देने आती हैं. राधे मां का विवादों से भी गहरा नाता रहा है. खबर है कि राधे मां बिग बॉस 14 के घर में दस्तक देने आ रही हैं.
 

शिवानी दुर्गा
  • 2/7

बिग बॉस 11 में नजर आ चुकी शिवानी दुर्गा पेशे से एक तांत्रिक हैं. शिवानी का रुप देखकर सलमान खान भी डर गए थे. बिग बॉस 11 में शिवानी दुर्गा ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. 
 

स्वामी ओम
  • 3/7

स्वामी ओम बिग बॉस के इतिहास के सबसे विवादित सदस्यों में से एक हैं. स्वामी ओम बिग बॉस 10 में जमकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. उनकी बातों को सुनकर तो खुद सलमान खान भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाते थे. ओम को बिग बॉस 10 के घर में कई बार हंगामा मचाते हुए देखा जा चुका है. ऐसे ही एक हंगामे के चलते उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखा दिया गया था.

Advertisement
श्री श्री रविशंकर
  • 4/7

भारत के मशहूर स्पिरिचुअल गुरु श्री श्री रविशंकर भी योग को प्रमोट करने के लिए बिग बॉस के घर में मेहमान बनकर आए थे. उन्होंने थोड़ा ही समय इस शो में बिताया था.

लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी
  • 5/7

बिग बॉस 5 में नजर आ चुकी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी किन्नर अखाड़ा की आचार्य और महामंडलेश्वर के नाम से जानी जाती हैं. आचार्य होने के साथ-साथ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं.
 

सोफिया हयात
  • 6/7

एक्ट्रेस रहीं सोफिया हयात ने बिग बॉस 7 से बाहर आने के बाद सन्यास ले लिया था. सोफ़िया के इस कदम के बाद उनके फैंस काफी हैरान हो गए थे. पहले वे नन बन गई थीं. अब भी वे भगवान के नाम अपना जीवन चला रही हैं. 

स्वामी अग्निवेश
  • 7/7

स्वामी अग्निवेश बिग बॉस सीजन 5 का हिस्सा बने थे. इस दौरान स्वामी अग्निवेश ने बिग बॉस के सदस्यों को योग और शांति का पाठ पढ़ाया था.

Advertisement
Advertisement