बिग बॉस 14 को लेकर ये कहा जा रहा है कि इस बार का सीजन काफी बोरिंग साबित हो रहा है. कंटेस्टेंट या तो सिर्फ किसी की कॉपी करते दिख रहे हैं या फिर सभी बिना किसी जोश के गेम खेल रहे हैं.
लेकिन आने वाले एपिसोड को देख आपकी ये सोच शायद बदलने वाली है. मेकर्स की तरफ से बिग बॉस का एक प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में राहुल वैद्य एक लड़की बन चुके हैं. उन्होंने एक विग पहन ली है.
अब यहां तक तो ठीक था, लेकिन जैसे ही राहुल ने खुद को लड़की बनाया, शार्दुल पंडित उन पर लट्टू हो गए. शारदुल, राहुल की अदाओं से ऐसा फिदा हुए कि वे उनके साथ फ्लर्ट करने लगे.
वीडियो में राहुल हर तरह से शार्दुल संग मस्ती करते देखे गए. कभी वे खुद को एक सुंदर लड़की बता रहे थे तो कभी अपनी अदाओं पर इतरा रहे थे. उनका वो अंदाज देख सभी हंसने को मजबूर हो रहे हैं.
सबसे मजेदार मोड़ तो तब आता है जब राहुल ये कह देते हैं कि शार्दुल के मुंह से बदबू आ रही है. ये सुनते ही शारदुल मॉउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल कर लेते और फिर राहुल संग फ्लर्ट करने लगते हैं.
इस पूरी मस्ती में नैना सिंह भी एक्टिव दिखती हैं. वे पूरे समय जोर-जोर से हंस रही होती हैं. वे तो राहुल को यहां तक कह देती हैं कि शार्दुल को उनसे सही मायनों में प्यार हो गया है.
वैसे अभी इस समय राहुल मस्ती जरूर कर रहे हैं, लेकिन गेम में वे कहीं पीछे पिछड़ गए हैं. हाल ही में जब बिग बॉस की तरफ से नॉमिनेशन से सुरक्षित होने का मौका दिया गया था, तब राहुल को उस टास्क में हिस्सा ही नहीं लेने दिया गया. ऐसे में वे रेड जोन में ही रहने को मजबूर रह गए.