बिग बॉस सीजन 14 में भी नए साल का आगाज हो गया है. कई महीनों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा देश का सबसे बड़ा रियलिटी शो अब कई नाटकीय मोड़ का गवाह बन रहा है. घर में पुराने कंटेस्टेंट तो टक्कर दे ही रहे हैं, वहीं चैलेंजर्स भी जबरदस्त खेल दिखा रहे हैं.
गुरुवार के एपिसोड में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला. पहली बार बिग बॉस के घर में एकता दिखाना कई कंटेस्टेंट को भारी पड़ गया. बहुमत की ताकत की वजह से घर के पुराने कंटेस्टेंट नुकसान में चले गए.
अब मालूम हो कि बिग बॉस ने कैप्टेंसी का एक टास्क दिया था जिसके तहत राखी सावंत 'जूली' के रोल में थीं. अब वो टास्क सिर्फ तब तक अच्छा चला जब तक राखी ने एक चौंकाने वाली हरकत नहीं कर दी.
राखी ने टास्क के दौरान राहुल महाजन की धोती फाड़ दी. ये देख घरवाले आग-बबूला हो गए और उन्होंने वो टास्क करने से मना कर दिया. सभी पुराने कंटेस्टेंट राहुल महाजन संग खड़े हो गए.
अब वैसे तो ये एकता दिखाना अच्छा ही कहा जाएगा, लेकिन गेम के लिहाज से सभी पुराने कंटेस्टेंट को इस वजह से तगड़ा झटका लग गया. बिग बॉस ने कैप्टेंसी का वो टास्क ही रद्द कर दिया.
उन्होंने पुराने कंटेस्टेंट्स पर भी भावनाओं में बहकर एक्शन लेने की बात कह दी. यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन फिर बिग बॉस ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने नए साल पर एक और कैप्टेंसी टास्क की घोषणा कर दी.
लेकिन इस बार ट्विस्ट ये रहा कि कैप्टेंसी की रेस में सिर्फ चैलेंजर्स को मौका दिया गया. पुराने कंटेस्टेंट्स को टास्क में हिस्सा लेने का मौका ही नहीं मिला. ऐसे में ये रेस अर्शी खान, राखी सावंत और राहुल महाजन के बीच की रह गई.