बिग बॉस 14 में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतियोगियों के नाम सामने आ चुके हैं जिनमें इंडियन आइडल फेम सिंगर राहुल वैद्य भी शामिल हैं. राहुल वैद्य की फीमेल फैन फॉलोइंग ज्यादा है. बिग बॉस के घर में जाने से पहले राहुल वैद्य ने आज तक के साथ खास बातचीत की जहां उन्होंने कई प्रश्नों के जवाब दिए हैं.
(साधना कुमार की रिपोर्ट)
वे कहते हैं- मैं बहुत एक्साइटेड भी हूं और थोड़ा नर्वस भी हूं. नर्वस इसलिए क्योंकि इस शो का एक्सपीरियंस किसी को नहीं होता है. ये शो कोई भी मोड़ ले सकता है. मुझे काफी सालों से बिग बॉस के लिए ऑफर्स आए हैं लेकिन मैं परफॉर्म कर नहीं पाया क्योंकि अक्टूबर से फरवरी तक सिंगर्स के लिए सबसे ज्यादा बिजी वाले महीने होते हैं.
वे मानते हैं कि कोरोना काल में उनका शो से जुड़ने का फैसला सही है. वे कहते हैं- इस साल कोविड के चलते कोई शोज ही नहीं हैं. सब कुछ कैंसिल है. तो कहीं न कहीं मुझे लगा कि ये सही समय है इस मौके को एक्सेप्ट करने का और बिग बॉस जैसे शो को ट्राई देने का.
राहुल को एक मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा है. ऐसे में उनकी स्ट्रैटिजी को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं. इस बारे में वे कहते हैं- मैंने सुना है कि इस शो में कोई भी स्ट्रैटिजी काम नहीं करती है. इस शो की सबसे बेस्ट चीज़ है कि आप जैसे हो वैसे रहोगे तो ज्यादा बेहतर होगा. अगर कुछ और बनने जाओगे तो मुंह के बल गिरोगे. अगर आप फुटेज देने के लिए दोगे तो ऑडियंस आपको पकड़ लेगी और वो ज्यादा समय तक चलता भी नहीं हैं. आप जो हो वो आप रहो. जो चीज सही लगे वो बोलो और जो चीज गलत लगे तो उसके लिए भी बेधड़क बोलो.
राहुल ये भी मानते हैं कि वे हर सिचुएशन के लिए तैयार हैं. वे कहते हैं- हर सीजन में अलग-अलग लोग होते हैं, अलग-अलग टास्क होते हैं. इस शो की ख़ास बात ये है कि ये शो चाहता है कि आप अकेले कोई भी सिचुएशन से कैसे निपटते हैं. अगर राहुल वैद्य कोई भी सिचुएशन में आता है तो वो कैसे डील करेगा. अगर वो गुस्सा होगा तो कैसे होगा और खुश होगा तो कैसे खुश होगा. इसीलिए इस शो की तैयारी कुछ नहीं है.
वे आगे कहते हैं- अगर कोई मुझसे भिड़ना चाहेगा तो उससे लडूंगा भी और जो मुझे प्यार करेगा उसे भी डबल प्यार मिलेगा. दोनों ही सूरतों में आप जो मुझे देंगे मैं वो आपको उससे ज़्यादा ही दूंगा. राहुल ने शो पर आने से पहले खुद को काफी मजबूत किया है. उन्हें पूरा भरोसा है कि वे हर टास्क को पूरा कर पाएंगे. इस बारे में वे कहते हैं- देखिये इरादे तो बहुत मज़बूत हैं ज़्यादा से ज़्यादा टास्क करने के, लेकिन कब क्या कैसे होगा ये तो वहां रहकर और सिचुएशन के हिसाब से तय किया जाएगा. अभी बोलने से कोई मतलब ही नहीं बनता.
कोरोना की वजह से इस बार काफी सावधानी बरती जा रही है. इस बारे में राहुल ने विस्तार से बताया है. वे कहते हैं- सभी प्रतियोगियों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए बिस बॉस के घर में एंट्री करने से पहले सभी प्रतियोगियों को एक होटल में क्वारंटीन किया गया और साथ ही सभी का कोविड टेस्ट भी हुआ.
राहुल ने मेकर्स की भी जमकर तारीफ की है. वे कहते हैं- मैं बिग बॉस के मेकर्स और प्रोड्यूसर्स को बधाई देना चाहूंगा क्योंकि इस साल उनको बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. किसी भी प्रतियोगी के साथ कोई फिजिकल मीटिंग नहीं हो पाई, सब कुछ वीडियो कॉल पर हुआ है. सभी का कोविड टेस्ट करना पड़ा और बार बार करना पड़ा है. सभी को होटल के कमरों में क्वारंटीन करना. सेट पर भी बहुत सारे रेस्ट्रिक्शन्स हैं, ये जो सारी चीज़ें हैं वो पहली बार हुई हैं. और उन्होंने सभी प्रीकॉशन्स बहुत ही अच्छे से लिए हैं."