बिग बॉस 14 में मंगलवार का दिन घरवालों के लिए काफी शॉकिंग रहा. बिग बॉस ने घर का पूरा राशन निकाल दिया, इसके बदले उन्हें केवल जरुरतभर का सामान दिया गया है. इसी वजह से घरवाले बहुत परेशान हैं. इसी बीच राहुल वैद्य को टिश्यू पेपर खाते हुए देखा गया.
इसी के साथ सोशल मीडिया पर राहुल वैद्य का टिश्यू खाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. राहुल के टिश्यू खाने को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के सवाल किए जा रहे हैं.
एक यूजर ने तो सीधे मॉडल और एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट डायेंड्रा सोरेस से सवाल किया है कि क्या सच में ऐसा होता है. तो इस पर डायेंड्रा ने भी रिएकट किया है.
यूजर ने डायेंड्रा से पूछा- जैसा कि आप एक सुपर मॉडल हैं और लोगों को ट्रेन भी करती हैं. क्या ये सच है कि मॉडल पेपर खाते हैं? इस पर डायेंड्रा ने कहा- उन्होंने कब और क्या कहा? अगर वो पेपर ही खाता तो थोड़ा इंटेलिजेंट हो जाता, क्योंकि जो हम खाते हैं वो ही हम होते हैं. क्या वो टॉयलेट पेपर खाता है?
What he said that ? When ???
— Diandra Soares (@diandrasoares13) January 18, 2021
If he ate paper atleast he might get lil intelligent for we are what we eat !!! Does he eat toilet paper ?! https://t.co/ZyvJKwgbuI
इसके बाद यूजर ने राहुल का टिश्यू खाते हुए वीडियो शेयर करते हुए पूछा- डायेंड्रा प्लीज कंफर्म करिए. और अगर ये गलत जानकारी दे रहे हैं और लोग वाकई में इसे ट्राई करेंगे तो लोग अपनी जान भी गंवा सकते हैं. प्लीज सचेत करिए. इस पर डायेंड्रा ने जवाब देते हुए कहा- मैं बस ये ही कह सकती हूं DUMB & DUMBER !!!!!!!!!!!!!!!
All I have to say......
— Diandra Soares (@diandrasoares13) January 18, 2021
DUMB & DUMBER !!!!!!!!!!!!!!! https://t.co/nNqlVcSu4R
बता दें कि सीन में राहुल बोल रहे हैं कि मैं सोच रहा हूं कि टिश्यू खा लूं. तो एजाज बोलते हैं कि तू ट्राई कर. तो राहुल कह रहे हैं कि मैं सीरियसली सोच रहा हूं. तो एजाज बोलते हैं सुपर मॉडल्स भी पेपर खाते हैं तुझे पता है. तो राहुल पूछते हैं किसलिए. इस पर एजाज कहते हैं कि इससे भूख मरती है.
इसके बाद राहुल पेपर फाड़ते हैं और उसे खाने लगते हैं और पूछते हैं मैं मरूंगा नहीं न. वहीं एजाज हंसते हुए कहते हैं कि क्या कर रहा है, मुझे नहीं मालूम है. मत खा, निकाल.
बता दें कि एजाज खान फिलहाल के लिए शो से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह देवोलीना भट्टाचार्जी ने ली है. अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट्स की वजह से एजाज को शो को बीच में छोड़ना पड़ा.